Advertisement
नई दिल्ली। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। मैनचेस्टर यूनाइटेड में घर वापसी के बाद अब Cristiano Ronaldo ने अब अपने देश पुर्तगाल को आयरलैंड के खिलाफ 2 गोल दागकर धमाकेदार जीत दिलाई है। मैच में पहला गोल करने के साथ ही रोनाल्डो ने इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा दिया है। अब इंटरनेशनल लेवल पर उनके नाम कुल 111 गोल हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व खिलाड़ी अली देई का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिनके नाम कुल 109 गोल दर्ज थे।
Ind vd Eng : चौथा टेस्ट आज से, कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Cristiano Ronaldo ने तोड़ा अली देई का रिकॉर्ड
आयरलैंड को 45वें मिनट में जॉन इगान ने बढ़त दिलाई। Cristiano Ronaldo ने इसके बाद 89वें मिनट में अपना 110वां गोल दागते हुए पुर्तगाल को बराबरी दिलाई और ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई के पुरुष इंटरनेशनल फुटबॉल में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोनाल्डो ने इसके बाद इंजरी टाइम में 180वें मैच में अपना 111वां गोल दागकर आयरलैंड के प्रशंसकों को दिल तोड़ दिया और पुर्तगाल की जीत तय कर दी।
मैच के अंतिम पलों में दो गोल करने से खुश हूं
Cristiano Ronaldo ने मैच के बाद कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि उन खास लम्हों के लिए जो हमें मिले। मैच के अंतिम लम्हों में दो गोल करना इतना मुश्किल होता है लेकिन टीम ने जो किया मुझे उसकी सराहना करनी होगी। हमने अंत तक विश्वास बनाए रखा।’
पुर्तगाल की टीम टॉप पर
Cristiano Ronaldo के लिए हालांकि मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आयरलैंड के गोलकीपर गेविन बजुनु ने 15वें मिनट में उनकी पेनल्टी किक रोक दी। रोनाल्डो ने 2004 यूरोपीय चैंपियनशिप में पुर्तगाल के लिए जब अपना पहला गोल किया था तो गेविन सिर्फ दो साल के थे। इस जीत से पुर्तगाल की टीम चार मैचों में 10 अंक के साथ ग्रुप में टॉप पर चल रही है।