इसीलिए कमेंट्री पैनल छोड़ेंगे Dinesh Karthik

0
469
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से पहले अपनी फ्रेंचाइजी कोलइसिलएकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ेंगे। कार्तिक ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोड़ने की पुष्टि कर दी है और कहा है, “IPL दो सप्ताह के समय में शुरू होता है। मैं तैयारी कर सकता हूं और जितना कर सकता हूं, करूंगा।” दिनेश कार्तिक को मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलने होंगे।

Tokyo Paralympics: पदक से चूकीं भारत की सकीना, पावरलिफ्टिंग में 5वें स्थान पर रहीं

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में कर रहे हैं कमेंट्री

IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी Dinesh Karthik मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं। जून के तीसरे सप्ताह में खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद से ही वे कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, लेकिन अब भारत और इंग्लैंड के बीच यहां के हेडिंग्ले में जारी तीसरे टेस्ट के बाद वे कमेंट्री पैनल छोड़ देंगे।

Tokyo Paralympics: तीरंदाजी में ज्योति बालियान 15वें स्थान पर रहीं

KKR ने टिम साउथी को अपने साथ जोड़ा

Dinesh Karthik कमेंट्री पैनल छोड़ने को लेकर कहा, “मैं यहां बाकी दो टेस्ट के लिए नहीं रहूंगा। आप लोग मेरे साथ अच्छे रहे हैं।” कार्तिक ने टूर्नामेंट के पहले चरण में सात मैचों में 123 रन बनाए हैं। उनकी फ्रेंचाइजी KKR ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को अपने साथ जोड़ा है, जो दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, उनकी टीम के कप्तान इयोन मोर्गन कब टीम के साथ जुड़ेंगे। इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Tokyo Paralympics: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं Bhavina Patel, पदक की उम्मीद बढ़ी

Dinesh Karthik ने पिछले सत्र में छोड़ी थी KKR की कप्तानी 

गौरतलब है कि दो सत्र तक KKR की कप्तानी करने के बाद अपने तीसरे सत्र के कार्यकाल के मध्य में Dinesh Karthik ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल यूएई में खेले गए आइपीएल के 7 मैच खेलने के बाद उन्होंने केकेआर की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद इयोन मोर्गन को कप्तानी सौंपी गई, लेकिन वे ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे। यहां तक कि IPL 2021 में भी टीम पिछड़ी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here