IPL में अब तक मुबंई इंडियंस 122 मैच जीतकर शीर्ष पर

0
1094
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे 31 मैच सितंबर में यूएई में खेले जाएंगे और इसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले IPL के 14वें सीजन के 29 मैचों का आयोजन भारत में किया जा चुका है। भारत में आइपीएल के 14वें सीजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे बीच में ही 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। अब आइपीएल के पहले सीजन से लेकर 14वें सीजन के खेले गए मुकाबलों तक की यदि बात की जाए तो सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड मुंबई इंडियंस के नाम पर दर्ज है।

Olympics में इस प्रारूप में खेली जा सकती है क्रिकेट

IPL में अब तक मुंबई इंडियन से जीते 122 मैच 

मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अब तक की सबसे सफल टीम है साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने पांच बार आइपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा आइपीएल इतिहास में मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा मैच भी खेले हैं और सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भी ये टीम पहले नंबर पर है। साल 2008 में IPL की शुरुआत हुई थी तब से लेकर अब तक मुंबई की टीम ने कुल 210 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम ने 122 मैच जीत दर्ज की है।

Harmeet Singh ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, अमेरिका की ओर से खेलेंगे!!

111 मैच जीतकर CSK दूसरे नंबर पर 

IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम है। ये टीम धोनी की कप्तानी में तीन बार चैंपियन बन चुकी है और इस टीम ने अब तक कुल 186 मैच खेले हैं जिसमें इसे 111 मैचों में जीत मिली है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 199 मैच खेले हैं और 100 मैचों में जीत दर्ज करने के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Football मैच में दर्शक और खिलाड़ी भिड़ें

IPL इन टीमों ने भी इतने मैच जीते

IPL के 14वें सत्र के पहले चरण तक RCB की टीम ने कुल 203  मैच खेले और 94 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। वहीं दिल्ल कैपिटल्स (DC) ने 202 मैच खेले और 89 मैचों में जीत हासिल कर पांचवें स्थान पर है। इसके अलावा पजांब किंग्स ने 198 मैच खेले और 88 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 168 खेले हैं और 82 मैच जीतने पर सफल रही है। इसके बाद SRH की टीम है, जिसने 131 मैचों में से 66 मैच ही जीत पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here