नई दिल्ली। भारत और इंग्लैड (Ind vs Eng)के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स के मैदान में शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास कपिलदेव का रिकार्ड तोड़ने का मौका होगा। हालांकि अभी तक रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों की चार पारियों में बहुत ज्यादा प्रभावित तो नहीं किया है। लार्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 83 रन बनाए थे, लेकिन इसकी दूसरी पारी में ही वो 21 रन पर आउट हुए तो वहीं नाटिंघम टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन और नाबाद 12 रन की पारी खेली थी।
अफगानिस्तान सीरीज, PCB ने राष्ट्रीय शिविर और टीम के चयन पर लगाई रोक
रोहित के पास कपिल देव को पीछे छोड़ने का मौका
Ind vs Eng के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से शुरू होगा। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 61 छक्के लगाए हैं और उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व अब तक 41 टेस्ट मैचों में किया है। वहीं कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैचों में 61 छक्के लगाए थे। अब लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एक छक्का लगा दिया तो वो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ जाएंगे।
World Athletics Championships: भारत के अमित ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग ने लगाए 91 छक्के
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के लगाए थे तो वहीं एम एस धोनी 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के लगाकर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। जबकि इस मामले में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 69 छक्के लगाए थे। वहीं इस समय संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और कपिल देव चौथे नंबर पर हैं और दोनों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 61-61 छक्के दर्ज हैं।