नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng)के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जबकि भारत की टीम की जल्द घोषणा की जाएगी। तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। जिसमें ओपनर डॉम सिब्ली के साथ जैक क्राउले को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बल्लेबाज डेविड मलान को तीसरे मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है। भारत ने लार्ड्स में खेले गए दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
Thoughts on our squad for the third Test against India? 🤔
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/8w2U1EVRXw
— England Cricket (@englandcricket) August 18, 2021
अंडर 19 क्रिकेटर्स के लिए BCCI का ये बड़ा ऐलान
डेविड मिलान की टीम में वापसी
Ind vs Eng के बीच तीसरे टेस्ट के लिए बुधवार को डेविड मलान ने इंग्लैंड की टीम में वापसी की, जबकि तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी टीम से जोड़ा गया है। सलामी बल्लेबाज डोम सिब्ले को हालांकि टीम से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को 15 सदस्यीय टीम में बनाए रखा है। टीम को उम्मीद है कि लीड्स में 25 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए वह फिट हो जाएंगे।
Junior World Wrestling Championship: रविंदर ने जीती चांदी, भारत को 6 पदक
जैक क्राउले को किया बाहर
Ind vs Eng के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में जैक क्राउले को टीम में जगह नहीं दी गई है। मलान तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। वह पिछला टेस्ट अगस्त 2018 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले थे, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।
U-20 World Athletics Championships: भारतीय मिक्स्ड रिले टीम ने जीता कांस्य पदक
मार्कवुट के फिट होने की उम्मीद
Ind vs Eng के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘मलान टेस्ट प्रारूप में वापसी के हकदार हैं। सभी प्रारूपों में उन्हें काफी अनुभव है और मुझे भरोसा है कि यदि मौका मिलता है तो वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पहले टेस्ट में दाएं कंधे में चोट लगने के बाद हमें उम्मीद है कि मार्क वुड फिट हो जाएंगे। हमारी मेडिकल टीम उनके साथ काम कर रही है। जब हम लीड्स जाएंगे तो देखेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है।’
साकिब महमूद को टेस्ट पदार्पण का इंतजार
साकिब महमूद को टेस्ट पदार्पण का इंतजार है। इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के श्रीलंका और भारत दौरे के दौरान रिजर्व खिलाडि़यों में शामिल किया गया था। स्पिनर जैक लीच टांटन लौटेंगे, लेकिन वह मोइन अली के बैकअप के रूप में स्टैंडबाई खिलाडि़यों में शामिल रहेंगे। इंग्लैंड की टेस्ट टीम रविवार को लीड्स पहुंचेगी।