नई दिल्ली। एक ओर जहां लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ, तो वहीं दूसरी ओर जमैका में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (WI vs PAK) के बीच भी दो मैचों टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। लॉर्ड्स में जहां इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट की तलाश करते नजर आए, वहीं जमैका टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे। पहले दिन कुल 12 विकेट गिरे और पाकिस्तान की टीम 217 रनों पर ढेर हो गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जवाब में वेस्टइंडीज ने दो रन पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं।
Football: आर्सेनल और ब्रेंटफोर्ड के बीच मैच से होगा EPL का आगाज
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
WI vs PAK के बीच शुरू हुए इस पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने 21 रनों तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। इसके बाद अजहर अली और बाबर आजम ने पारी को संभालने की थोड़ी कोशिश की ही थी कि जेडेन सील्स ने अजहर का विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया।
क्या ख़त्म हो गया है Sanju Samson का इंटरनेशनल टी 20 करियर !!
217 रनों पर सिमटी पाकिस्तान टीम
WI vs PAK के बीच शुरू हुए इस पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से फवाद आलम ने सबसे ज्यादा 56 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान बाबर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फहीम अशरफ ने 44 रनों की पारी खेली। पूरी टीम 217 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से सील्स और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए। दो विकेट कीमर रोच ने अपने नाम दर्ज कराने में सफल रहे।
Ind vs Eng: लॉर्ड्स में KL Rahul ऐसा करने वाले 10वें भारतीय
वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खऱाब रही
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत तो पाकिस्तान से भी बुरी रही। कीरन पॉवेल और एन्क्रूमाह बैनर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दोनों का विकेट मोहम्मद अब्बास के खाते में गया। पहले दिन कुल 74.3 ओवर का खेल हुआ और इस दौरान मैच में कुल 12 विकेट गिरे। पहला दिन पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा।