नई दिल्ली। संजू सैमसन (Sanju Samson), एक ऐसा नाम जो इस समय टीम इंडिया की समझ रखने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है। आईपीएल जैसी प्रतिष्ठित टी20 लीग में 3 धमाकेदार शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य बताया जाने लगा था। वहीं अब हालात ऐसे बदले हैं कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में संजू की दावेदारी लगभग समाप्त हो गई है। साथ ही इसके बाद भी टीम में मौका मिलेगा या नहीं, इस पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।
India vs England Live: पहले दिन भारत का स्कोर 276/3, राहुल ने ठोका शतक
आईपीएल (IPL) में जबर्दस्त फॉर्म में रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर उम्मीदें बहुत रहीं लेकिन वो इन्हें पूरी नहीं कर पाए। वनडे डेब्यू में 46 रनों की पारी खेलने वाला यह बल्लेबाज अपने पसंदीदा टी20 फॉर्मेट में ही रन नहीं बना पा रहा है। अब आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है और उसके तुरंत बाद टी20 विश्व कप खेला जाना है। लेकिन संजू का टीम इंडिया में जगह बना पाना नामुमकिन सा ही लग रहा है।
Ind vs Eng: लॉर्ड्स में KL Rahul ऐसा करने वाले 10वें भारतीय
शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गई टीम में संजू सैमसन को भी अहम हिस्सा माना जा रहा था। सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके थे। उनके बीच में युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज एक तोहफे से कम नहीं थी। जहां उन्हें अपने आप को स्थापित करना था। पृथ्वी शॉ और सूर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने ऐसा किया भी। लेकिन इसके उलट संजू पूरी तरफ फेल रहे। आखिरी टी20 मैच में जब सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और संजू से अच्छी पारी की उम्मीद थी। तब भी उनके खाते से रन नहीं निकले। ऐसे में अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि टीम इंडिया के लिए उन पर भरोसा कैसे किया जाए।
Tennis: कैनेडियन ओपन के डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना
पिछली 10 पारियों में बुरी तरह असफल
संजू सैमसन (Sanju Samson) को क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट का परफेक्ट खिलाड़ी माना जा रहा था। लेकिन इंटरनेशनल करियर में कई मौके मिलने के बावजूद भी संजू इसे भुना नहीं पाए हैं और लगातार फेल होते रहे हैं। संजू का इंटरनेशनल टी20 में सर्वाधिक स्कोर 27 रनों का है। पिछली 10 पारियों में संजू 19, 6, 8, 2, 23, 15, 10, 27, 7, 0 रन ही बना सके हैं। अपने टी20 करियर में संजू सैमसन ने 11.70 की औसत से 117 रन ही बनाए हैं। ऐसे में अब यह कहा जाने लगा है कि क्या इस खिलाड़ी ने अपना करियर स्थापित करने से पहले ही उसे खत्म कर लिया है।