नई दिल्ली। भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) भारत की झोली में एक ओर ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया है। पदक जीतने के साथ ही बजरंग को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बजरंग की इस ऐतिहासिक जीत के तुंरत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।
Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
Tokyo Olympics में बजरंग ने कुश्ती में भारत को दूसरा मेडल दिलाया है। उनसे पहले रवि दहिया ने फाइनल तक का सफर तय करते हुए रजत पदक अपने नाम किया था।
Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, भारत को छठा पदक
हर भारतीय को गर्व है- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा- टोक्यो से एक और खुशखबरी । बजरंग पुनिया ने शानदार खेल दिखाया। आपको आपकी उपलब्धि के लिए बधाई। आपकी इस उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व है।
India vs England Live: जो रुट ने जड़ा अर्धशतक, स्कोर 118/2
भारतीय कुश्ती के लिए एक खास पल- राष्ट्रपति राम नाम कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय कुश्ती के लिए एक खास पल। कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पूनिया को बधाई। आपने वर्षों से अथक प्रयासों, निरंतरता और तप के साथ खुद को एक उत्कृष्ट पहलवान के रूप में प्रतिष्ठित किया है। आपकी सफलता की खुशी हर भारतीय को है!
आपका प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा- अनुराग ठाकुर
भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजरंग की सफलता पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे आप पर गर्व है। Tokyo Olympics में आपका प्रदर्शन और शानदार फिनिश देखकर बहुत अच्छा लगा।’
सेमीफाइनल की हार का हिसाब किया बराबर
भारतीय पहलवान ने 65 क्रिगा फ्रीस्टाइल वर्ग में खेले गए कांस्य मुकाबले में कजाखस्तान के दौलेत नियाजबेकोव को एकतरफा अंदाज में 8-0 से मात देकर भारत को टोक्यो ओलंपिक में छठा मेडल दिलाया। इससे पहले बजरंग को अपने सेमीफाइनल मैच में तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीएव के हाथों 5-12 से हार झेलनी पड़ी थी।बजरंग ने अपनी हार का हिसाब बराबर कर लिया है।