ICC T20 World Cup के तहत इस दिन भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान

0
804

नई दिल्ली। आइसीसी टी-20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के तहत भारत और पाकिस्तान की टीम किस दिन आमने-सामने होंगी, अब इसका खुलासा हो गया है। अब दोनों चिरप्रतिद्वंदी टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2021 टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे यूएई स्थानांतरित कर दिया गया।

India vs England : भारत के पास इंग्लैंड पर बढ़त बनाने का मौका

क्रिकेट फैंस को रहता है इंतजार

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप में खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं। हालाकिं पाकिस्तान किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप में आज तक भारत से जीता नहीं है। टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना तो तय था लेकिन किस दिन खेला जाएगा इस तारीख का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब ताऱीख की घोषणा कर दी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में यह मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

BAN vs AUS : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में दी शिकस्त

भारत और पाकिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा 

जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2021 में खेले जाने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप के ग्रुप का ऐलान किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस विश्व का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में करा रहा है। यह विश्व कप 17 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर कर खेला जाएगा। चिर प्रतिदंवदी भारत और पाकिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है।

Olympic में भारतीय Hockey टीम का सबसे अधिक रहा दबदबा

टीमों को दो ग्रुप में बांटा 

भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में यह मुकाबला देखने को मिलेगा। टी-20 विश्व कप में मार्च 2021 तक की टीमों के रैंक के आधार पर ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप एक में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के अलावा दो क्वालीफायर टीमों को रखा जाएगा। जबकि दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को रखा गया है। वहीं राउंड वन में दो क्वालीफायर टीमों को जगह दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here