India vs England : भारत के पास इंग्लैंड पर बढ़त बनाने का मौका

0
363
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहले टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में महज 183 रन पर सिमट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 21 बना लिए थे। अब भारत के पास पहली पारी में इंग्लैंड पर बढ़त बनाने का अच्छा मौका है। वह इसी इरादे से आज मैदान में उतरेगा।

Olympic में भारतीय Hockey टीम का सबसे अधिक रहा दबदबा

भारत की पहली पारी 

India vs England बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के बनाए 183 रन के जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग की जोड़ी मैदान पर उतरी। रोहित शर्मा और केएल राहुल 9-9 रन बना कर खेल रहे थे। दोनों ने पहले दिन के खेल के 13  ओवर बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट खोए 21 रन जोड़कर वापस लौटे।

England दौरे पर नहीं जाएगी कीवी क्रिकेटर Amelia Kerr, जानिए वजह

बुमराह की बूम-बूम 

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। बुमराह ने 20.4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद शमी ने 17 ओवर में 28 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।  इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम में सबसे सफल बल्लेबाज  कप्तान जो रूट रहे।उन्होंने 89 गेंद पर 9 चौके की मदद से अपना अर्धशतक लगाया।

ICC T20 World Cup के बाद संन्यास लेंगे Dwayne Bravo !!

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

रोरी बर्न्स, डोम सिब्ली, जैक क्राउले, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, डैन लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

WTC के तहत पहला मैच 

यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के नए चक्र का पहला मुकाबला है। इस मुकाबले के साथ उपविजेता भारत और इंग्लैंड की टीम अपने नए अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। टीम इंडिया चाहेगी कि टेस्ट क्रिकेट के महामुकाबले यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के गम को भुलाया जाए और नए WTC चक्र की शुरुआत नए सिरे से की जाए। वहीं, इंग्लैंड की टीम के दिमाग में भारत से बदला लेने की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here