टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में रवि ने कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को चितकर फाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ रवि ने गोल्ड या सिल्वर मैडल के लिए अपनी दावेदारी जता दी है। साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया है।
Into the Final! RAVI KUMAR Dahiya 🔥
Only 2nd Indian wrestler to be in #Olympics final. #Tokyo2020 pic.twitter.com/sXabaFzUsm
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 4, 2021
पहली बार ओलंपिक रेसलिंग के सेमीफाइनल में पहुंचे रवि कुमार ने पहले राउंड से ही दबाव बनाना शुरू किया। रवि के खिलाफ कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव ने पहला अंक हांसिल किया। लेकिन इसके तुरंत बाद ही रवि ने नूरइस्लाम को अपने दांव में फसाकर 2 अंक हांसिल किए। पहला राउंड 2-1 से रवि के पक्ष में रहा।
Tokyo Olympics: #Wrestling.. दीपक पूनिया सेमीफाइनल में, पदक पक्का !!
दूसरे राउंड की शुरूआत में ही नूरइस्लाम ने रवि को अपने दांव में फंसाकर एक साथ 8 अंक हांसिलकर मैच में 9-2 की बढ़त हांसिल कर ली। लेकिन रवि ने एक बार फिर पहले 3 अंक बनाकर अंतर को कम किया और अपने दांव में फंसाकर कजाख पहलवान को चित कर मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पहले भारत के रवि कुमार दहिया टोक्यो ओलंपिक की 57 किलो भार वर्ग की फ्रीस्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में पहुंचे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रवि ने बुल्गारिया के वैलेंटिनोव को 14-4 के टेक्निकल सपोर्ट से हराकर मैच अपने नाम किया।
पहले राउंड में पहले रवि ने ग्रिप करने की कोशिश की और इसका लाभ भी मिला। रवि के हमले पर उन्हें पहले डेढ़ मिनट में ही 2 मिनट की बढ़त हांसिल की ली। इसके तुरंत बाद रवि ने बुल्गारिया के वैलेंटिनोव खिलाफ और 2 अंक हांसिलकर अपनी बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया। इसके तुरंत बाद रवि ने अपना तीसरा दांव लगाया और 2 अंक और हांसिल किए। पहले राउंड की समाप्ति तक रवि कुमार 6-0 की बढ़त बना ली थी।
दूसरे राउंड की शुरूआत के साथ रवि ने पहला दांव लगाया और 2 अंक हांसिल किए लेकिन काउंटउ अटैक पर बुल्गारिया के रेसलर वैलेंटिनोव ने भी 2 अंक हांसिल कर मैच का स्कोर 8-2 पहुंचा दिया। आखिर रवि ने 14-4 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।