IPL 2021: 19 सितंबर को फिर शुरू होगी सबसे बड़ी क्रिकेट लीग
नई दिल्ली। BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच दुबई में ब्लॉकबस्टर मैच के साथ होगी।
BCCI announces schedule for remainder of VIVO IPL 2021 in UAE.
The 14th season, will resume on 19th September in Dubai with the final taking place on 15th October.
More details here – https://t.co/ljH4ZrfAAC #VIVOIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) July 25, 2021
गौरतलब है कि मई की शुरुआत में कोरोना के कारण टूर्नामेंट के 14वें संस्करण को स्थगित करना पड़ा था। 9 अप्रैल को भारत में ही टूर्नामेंट शुरू हुआ था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के कारण चार मई को 29 मैच के बाद इसे स्थिगित करना पड़ा। अब बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में होगा।
Tokyo Olympics : पुरुष हॉकी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से धोया
IPL 2021 के दूसरे फेज में 27 दिनों की अवधि में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। कुल 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे। इस दौरान 7 डबल हेडर (भारत में खेले जा चुके 5 मैच – कुल 12 मैच) मैच होंगे। दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे।
🗓️ The dates are OUT!
Get ready for the #VIVOIPL extravaganza in the UAE 🇦🇪
FULL SCHEDULE 👇 pic.twitter.com/8yUov0CURb
— IndianPremierLeague (@IPL) July 25, 2021
टी20 विश्व कप से पहले होगा IPL 2021
IPL 2021 यूएई में संपन्न होगा। BCCI को भरोसा है कि टी20 विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अधिकतम विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। IPL 2021 के मद्देनजर बीसीसीआइ, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के बीच हुई चर्चा के बाद इस साल के सीपीएल टी20 टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव किया गया है। सीपीएल अब 26 अगस्त से शुरू होगा और 15 सितंबर को समाप्त होगा।
फाइनल 15 अक्टूबर को
शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। IPL 2021 लीग चरण का अंतिम मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। 10 अक्टूबर को क्वालीफायर -1 खेला जाएगा। वहीं एलिमिनेटर 11 अक्टूबर को और 13 अक्टूबर को क्वालिफायर 2 खेला जाएगा। फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाना है।