ICC ODI Rankings: बाबर आजम शीर्ष पर कायम, विराट कोहली दूसरे स्थान पर

0
598
Advertisement

नई दिल्ली। आइसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर कायम है। बाबर आजम ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 158 रनों की पारी खेली। इससे उन्हें आठ अंकों का फायदा हुआ और अब उनका रेटिंग प्वाइंट 873 हो गया है। यह अभी तक उनके करियर सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट है। वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से 16 प्वाइंट से आगे हैं, जो दूसरे रैंक पर काबिज हैं। वहीं रोहित शर्मा  825 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

World Test Championship का खाका तैयार, ये रहेगा टीम का इंडिया का शेड्यूल

ICC मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में टेलर को हुआ फायदा

 ICC मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर ने हरारे में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 81 और 92 की पारी खेली। इससे उन्हें सात पायदान का फायदा हुआ और वे 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ब्लेसिंग मुजरबानी को छह स्थान का फायदा हुआ और वे 45वें स्थान पर पहुंच गए और डोनाल्ड तिरिपानो को तीन स्थान फायदा और वे 76वें स्थान पहुंच गए। मैच में बांग्लादेश के लिए शतक बनाने वाले महमूदुल्लाह को 19 पायदान के फायदा हुआ और वे 44वें स्थान पर पहुंच गए। लिटन दास को 15 पायदान का फायदे हुआ और वे अब 55वें स्थान पर हैं। स्पिनर मेंहदी हसन ने मैच में नौ विकेट लिए। इससे उन्हें छह पायदान का फायदा हुआ और वे 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद 95वें से 89वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

BNG vs ZIM: वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे Mushfiqur Rahim, जल्द लौटेंगे स्वदेश, जानिए वजह

टेस्ट में बैटिंग रैकिंग में केन विलियमसन शीर्ष पर 

 ICC टेस्ट में बैटिंग रैकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले, स्टीव स्मिथ दूसरे और मार्नस लाबुशाने तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं। वही गेंदबाजी में पैट कमिंस पहले नंबर और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं।

ENGvsPAK T-20 Series: इंग्लैंड की टीम ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

गेंदबाजों की रैकिंग में टॉप10 में शामिल हुए ऐलन

ICC की टी-20 रैकिंग में वेस्टइंडीज के स्पिनर फैबियन ऐलन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप10 में शामिल हो गए हैं। इस स्पिनर को 16 स्थान का फायदा मिला। रैकिंग में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तरबेज शामसी बरकरार हैं। टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। बल्लेबाजों में डेविड मलान पहले और बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं। भारत की ओर से शीर्ष पांच में केवल विराट कोहली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here