नई दिल्ली। आयरलैंड Cricket टीम ने वनडे में एक और बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इंग्लैंड की टीम को विश्व कप में पटखनी देने वाली इस टीम ने अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे जीत दर्ज की। मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आयरिश टीम ने 43 रन से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 5 विकेट पर 290 रन बनाए थे जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 247 रन पर ही ढेर हो गई।
“अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं”- PM मोदी
आयरलैंड की टीम ने पिछले साल इंग्लैंड की Cricket टीम को हराते हुए सबको हैरान किया था अब साउथ अफ्रीका को हराकर एक और बड़ी जीत दर्ज की है। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में आयरलैंड ने कप्तान एंडी बालबर्नी के शानदार शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट पर 290 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान ने 117 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की सहायता से शतक जमाया। हैरी टेक्टर ने 68 गेंद पर 79 रन की पारी खेली जबकि जॉर्ज डॉकरेल ने 23 गेंद पर तेज 45 रन की पारी खेली।
ICC ODI Rankings: मिताली राज को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंची ये बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका की टीम को आयरिश गेंदबाजों ने कस कर रखा और एक के बाद एक विकेट चटकाते हुए ऑलआउट कर इतिहास रच दिया। एडेन मारक्रम महज 5 रन पर आउट हुए और इसके बाद लगातार अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। ओपनर जानेमन मलान ने एक छोर थामे रखा और 96 गेंद पर 84 रन की पारी खेली। इसके अलावा वान डेर डुरेन ने 49 रन की पारी खेली। कोई और बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया जिसकी वजह से पहली बार वनडे में आयरलैंड के हाथों टीम को हार मिली। आयरलैंड की तरफ से मार्क एडेर, जोस लिटिल, एंडी मैकबिर्नी ने 2-2 विकेट चटकाए। सिमी सिंह, डॉकरेल और क्रेग यंग को एक एक सफलता मिली।