Cricket Australia ने माइकल वेनुटो और जैफ वान को नियुक्त किया सहायक कोच

0
473
Cricket Australia appoints Michael Di Venuto and Jeff Van as assistant coaches

ऩई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अपनी टीम की बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए गुरुवार को माइकल डि वेनुटो और जैफ वान को अपनी पुरुष टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। कोरोना महामारी की वजह से वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए एक साल पहले आस्ट्रेलिया ने अपने सपोर्ट स्टाफ में कटौती कर दी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के मुताबिक, वेनुटो और वान गर्मियों के व्यस्त कार्यक्रम से पहले मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की मदद के लिए टीम से जुड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया को अगले सत्र में एशेज श्रृंखला, अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट तथा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी हैं।

Eng vs Pak: दूसरे वनडे मैच में सौ फीसदी दर्शक रहेंगे मौजूद

बल्लेबाजी कोच का अच्छा अनुभव

इन दोनों को बल्लेबाजी कोच का अनुभव है और वे ग्रीम हिक की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल Cricket Australia की लागत में कटौती के प्रयासों के तहत इस पद से हटा दिया गया था। डि वेनुटो ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नौ वनडे खेले हैं। उन्होंने अपने 16 साल के करियर में 336 फर्स्ट क्लास मैच, 302 लिस्ट ए मैच और 54 टी20 मैच खेले। वह अभी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ सेंट लूसिया में हैं।

IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध होंगे कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कर चुके हैं काम

Cricket Australia के अनुसार वह इससे पहले बल्लेबाजी कोच के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम कर चुके हैं। उनके कोच रहते हुए सर्रे ने 2018 में 16 वर्ष बाद काउंटी खिताब जीता था। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स, होबार्ट हरिकेन्स और तस्मानिया के भी कोच रह चुके हैं। वान ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 28 प्रथम श्रेणी मैच और 24 लिस्ट ए मैच खेले थे। वह इससे पहले तस्मानिया के मुख्य कोच रह चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में और सुधार आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here