IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध होंगे कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

0
627
Australian players will play in the second phase of IPL 2021
Advertisement

नई दिल्ली। यूएई में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा फेज खेला जाएगा। हालाकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL के बचे हुए मैच को लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन BCCI की ओर से IPLके बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में UAE और ओमान में कराए जाने का ऐलान किया जा चुका है। अब IPL टीमों और क्रिकेट फेंस के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल के दूसरे फेज में ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

Wimbledon 2021: एंडी मरे तीसरे दौर में, किर्गीयोस का जीत से आगाज

ये खिलाड़ी IPL फेज-2 में खेलते नजर आएंगे 

IPL 2021 के दूसरे फेज में ऑस्ट्रेलिया टीम के ज्यादातर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, पैट कमिंस जैसे बड़े नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद BCCI ने 4 मई को IPL 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया था। जिसके बाद अब टूर्नामेंट के बचे 31 मैच यूएई में 19 सिंतबर से खेले जाने हैं।

INDW vs ENGW: दूसरे वनडे में भारत की 5 विकेट से हार, सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का दौरा छोड़ने का ऐलान 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस को छोड़कर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दौरे को छोड़ने वाले अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPLके बचे हुए मैच में खेल सकते हैं। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौरे से सात शीर्ष खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर जाने वाली टीम से विभिन्न कारणों से हटने का ऐलान किया। हालांकि पैट कमिंस पहले ही कह चुके हैं कि वह IPL में नहीं खेलेंगे।

भारतीय मूल का यह बालक बना दुनिया का सबसे युवा Chess Grandmaster

…तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी होंगे उपलब्ध

इससे पहले IPL फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि IPL 2021 के बचे हुए मैचों के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा था, ‘हम अब काफी जीवित हैं। बीसीसीआई इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन बोर्ड से इसको लेकर बात कर रहा है। आईपीएल आमतौर पर मई और अप्रैल में होता है, ऐसे में क्रिकेट बोर्ड का आपत्ति जताना जायज है, लेकिन हम इस बात को लेकर कंफर्म हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे।’

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा

BCCI ने अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को UAE और ओमान में कराने का फैसला किया है। इस फैसले से भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL 2021 में खेलने का लाभ मिलेगा। क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप से पहले IPLजैसे मंच पर उन्हें खेलने का मौका मिलेगा, जो अभ्यास के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here