Euro Cup 2020: कप्तान लूका के दम पर क्रोएशिया ने स्काटलैंड को 3-1 से हराया

0
459
Euro Cup 2020 Croatia beat Scotland 3-1, captain Luka Modric Played well
Advertisement

ग्लास्गो। Euro Cup 2020: कप्तान लूका मौड्रिक के करिश्माई गोल की मदद से क्रोएशिया ने स्काटलैंड को 3-1 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही क्रोएशिया यूरो कप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

FIFA World Cup 2022 के लिए जनवरी से शुरू होगी टिकटों की बिक्री

अपना आखिरी Euro Cup खेल रहे क्रोएशिया के कप्तान लूका मौड्रिक से टीम को इस बार काफी उम्मीदें हैं। तीन साल पहले फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त कर चुके मौड्रिक मैच में पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने 62वें मिनट में गोल ठोका। इसके अलावा एक गोल में सहायता भी की। इस गोल के साथ ही मौड्रिक यूरो कप में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा यूरो कप में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी मौड्रिक ही हैं। वर्ष 2008 में लूका मौड्रिक ने ऑस्ट्रिया के खिलाफ गोल किया था। उस समय उनकी उम्र 22 साल थी। ऐसे में यह रोचक रिकाॅर्ड भी मौड्रिक के ही नाम दर्ज हो गया है। स्काटलैंड के खिलाफ उन्होंने 35 वर्ष 286 दिन की उम्र में गोल दागा।

पूर्व वेट लिफ्टर Karnam Malleswari बनीं दिल्ली खेल विवि.की पहली कुलपति 

Euro Cup 2020: क्रोएशिया ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर

स्काटलैंड पर जीत के साथ क्रोएशिया Euro Cup 2020 के ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर आ गया। प्री क्वार्टर फाइनल में टीम का सामना सोमवार को कोपेनहेगन में ग्रुप-ई के उप विजेता से होगा। मैच शुरू होते ही क्रोएशिया की ओर से व्लासिक ने 17वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। हालांकि, स्काटलैंड की तरफ से कैलम मैकग्रेगोर ने 42वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने बेहद आक्रमक खेल का परिचय दिया और मौड्रिक ने 62वें मिनट में गोल कर टीम को फिर 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके कुछ समय बाद पेरिसिक ने 77वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 3-1 कर दिया। अंततः इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।

WTC Final: भारत 170 पर ऑल आउट, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य

नीदरलैंड्स को झटका, जोंग चोट के कारण बाहर

लंदन। Euro Cup 2020 में खिताबी अभियान में जुटी नीदरलैंड्स को करारा झटका लगा है। टीम के स्ट्राइकर लूक डि जोंग घुटने की चोट के कारण यूरो कप से बाहर हो गए हैं। डच फुटबाल महासंघ ने इस बारे में जानकारी दी कि मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान डि जोंग के घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद वह टीम के ट्रेनिंग शिविर को छोड़कर चले गए। सेविया के फारवर्ड डि जोंग ने 38 मैचों में नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व किया है। नीदरलैंड्स ने अपने सभी तीनों ग्रुप मैच जीते हैं लेकिन, बुडापेस्ट में रविवार को प्री क्वार्टर फाइनल में अभी उसका प्रतिद्वंद्वी तय नहीं है।

अमेरिका के ब्रेजियर Olympic ट्रॉयल में असफल

इंग्लैंड ने चेक गणराज्य को दी शिकस्त

लंदन। रहीम स्टर्लिग के मैच के एकमात्र गोल की मदद से इंग्लैंड ने Euro Cup 2020 के मैच में चेक गणराज्य को 1-0 से शिकस्त दी। हालांकि इस परिणाम का दोनों ही टीमों के टूर्नामेंट में सफर पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों टीमें पहले ही अंतिम-16 में जगह पक्की कर चुकी हैं। मैच के बाद इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने कहा, हमारा हमेशा से मानना था कि हैरी केन पर से गोल करने का बोझ कम किया जाना चाहिए। केन इस टूर्नामेंट में क्रोएशिया और स्काटलैंड के खिलाफ गोल नहीं कर सके थे। इंग्लैंड को अब प्री क्वार्टर फाइनल में एक सप्ताह बाद ग्रुप-एफ के उप विजेता से खेलना है। जो फ्रांस, पुर्तगाल, जर्मनी या हंगरी में से कोई भी हो सकता है। उस मैच में 45000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here