Copa America 2021 : 31 खिलाड़ी-अधिकारी और होटल कर्मचारी CORONA संक्रमित

0
513

नई दिल्ली। फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका (Copa America 2021) में 31 खिलाड़ियों और अधिकारियों सहित 10 होटल कर्मचारी कोरोना (CORONA)संक्रमित पाए गए हैं। साउथ अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फडरेशन (CONMEBOL) के आयोजित कोपा अमेरिका ब्राजील में 13 जून से आयोजित की जा रही है। पहले इसकी मेजबानी अर्जेंटीना और कोलंबिया को संयुक्त रूप से सौंपी गई थी। लेकिन CORONA के बढ़ते मामले के कारण इन दोनों आयोजन से हटने का फैसला किया था। जिसके बाद टूर्नामेंट शुरू होने से 13 दिन पहले इसकी मेजबानी ब्राजील को सौंपी गई थी।

Euro Cup 2020: 11 साल बाद चेक गणराज्य ने स्कॉटलैंड को हराया

10 देशों के खिलाड़ियों की हुई कोरोना जांच

ब्राजील के हेल्थ मिनिस्टर मार्सेलो क्विरोगा ने सोमवार को बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन 10 देशों के खिलाड़ियों और अधिकारियों का कोरोना जांच की गई। जिसमें 31 खिलाड़ी और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इसके अलावा ब्रासीलियाके होटलों के 10 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन होटलों में खिलाड़ी और अधिकारी ठहरे हुए हैं।

जानिए, WTC के भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

अर्जेंटीना और चिली के बीच मैच ड्रॉ
वहीं अर्जेंटीना और चिली के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रा रहा। अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने ग्रुप ए के ओपनिंग मैच में हाफ टाइम से पहले गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन हाफ टाइम के बाद चिली के एडुआर्डो वर्गास ने गोल दाग कर बराबरी की। वहीं अर्जेंटीना का सामना अब 19 जून को उरुग्वे से होगा जबकि चिली का सामना बोलीविया से होगा।

ICC का ऐलान, WTC खिताब जीतते ही विजेता टीम ट्रॉफी के साथ ले जाएगी इतने करोड़

दूसरी बार कोपा अमेरिका की मेजबानी कर रहा है ब्राजील

ब्राजील दूसरी बार कोपा अमेरिका(Copa America ) की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 2019 में इसका आयोजन किया था। वहीं 2014 में वर्ल्डकप की भी मेजबानी की थी। टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और सर्गिओ एगुएरो, ब्राजील के नेमार और उरुग्वे के लुइस सुआरेज़ सहित दुनिया के टॉप फुटबॉलर इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here