नई दिल्ली। यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के तहत रविवार को ग्रुप-C के एक रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूक्रेन को 3-2 से मात देकर जीत के साथ आगाज किया। यह नीदरलैंड्स की यूक्रेन पर दूसरी जीत है। दोनों के बीच अब कुल तीन मुकाबले हुए हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। मैच के दौरान सेकंड हाफ में 27 मिनट के अंदर दोनों टीमों की ओर से 5 गोल पड़े। नीदरलैंड्स और यूक्रेन की टीम किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार आमने-सामने थी।
French Open 2021: सिंगल के बाद डबल्स का खिताब भी बारबोरा क्रेजसिकोवा के नाम
पिछले 7 मैच में यूक्रेन टीम की पहली शिकस्त
यूक्रेन की टीम की यह पिछले 7 अन्तरराष्ट्रीय मैचों में पहली शिकस्त है। इसमें से टीम ने 2 मैचों में जीत दर्च की है और 4 मैच ड्रॉ रहा है। टीम ने पिछले 3 मैच में पहली बार सामने वाली टीम को स्कोर करने दिया। इसके साथ ही यूक्रेन ने पिछले 22 मैचों में से 21 मैच में गोल दागा है। Euro Cup 2020 में टीम को अपना अगला मैच नॉर्थ मेसिडोनिया से 17 जून को और ऑस्ट्रिया से 21 जून को खेलना है।
Euro Cup: England ने क्रोएशिया को 1-0 से दी शिकस्त
नहीं करने का सिलसिला टूटा
यूक्रेन ने पिछले 6 यूरो कप मैचों में पहली बार गोल दागा है। इस मैच से पहले यूक्रेन अपने पिछले पांच मैचों में कोई गोल नहीं कर सकी थी। यह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा बिना गोल किए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। यूगोस्लाविया की टीम इस मामले में सबसे आगे है। 1968 से 1984 यूरो कप टूर्नामेंट यानी 5 सीजन में यूगोस्लाविया की टीम लगातार 6 मैच में गोल नहीं कर सकी थी।
French Open 2021: लाल बजरी पर जीत के साथ Novak Djokovic ने रचा इतिहास
नीदरलैंड का अगला मैच अब ऑस्ट्रिया से
यूरो कप में नीदरलैंड्स की टीम 10वीं बार खेल रही है। यह दूसरी अवसर है जब टीम ग्रुप स्टेज के ओपनिंग मैच में एक से ज्यादा गोल कर पाई है। नीदरलैंड्स को टीम अपने पिछले 11 इंटरनेशनल मैच में से सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने 6 मैच जीते हैं और 4 मैच ड्रॉ रहा है। नीदरलैंड्स को अगला मैच 18 जून को ऑस्ट्रिया के खिलाफ और 21 जून को नॉर्थ मेसिडोनिया के खिलाफ खेलना है।