Football : ब्राजीली फुटबॉल प्रमुख यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित

0
632
Brazilian football chief Rogerio Caboclo suspended for sexual assault
Advertisement

नई दिल्ली। ब्राजीली Football परिसंघ (CBF) के अध्यक्ष रोजेरियो काबोक्लो को यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। CBF ने रविवार को बयान में कहा कि नैतिक समिति ने काबोक्लो को अस्थायी रूप से निलंबित करने के फैसले से अवगत कराया है। समिति अभी आरोपों की जांच कर रही है और निलंबन को आगे बढ़ाया जा सकता है।

तो इस कारण Roger Federer ने छोड़ा फ्रेंच ओपन

काबोक्लो ने गलत काम से किया इनकार

काबोक्लो ने किसी भी तरह के गलत काम से मना किया है। ग्लोबो ईस्पोर्ट वेबसाइट के अनुसार उन पर एक पूर्व महिला कर्मचारी ने शुक्रवार को यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। काबोक्लो के वकील ने शनिवार को कहा कि काबोक्लो इस मामले में अपनी बेगुनाही साबित करेंगे लेकिन इस बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। काबोक्लो की अगुवाई में ही ब्राजील ने पिछले सप्ताह ही कोपा अमेरिका की मेजबानी हासिल की थी जो 13 जून से शुरू होना है।

T20 World Cup: भारत से शिफ्ट होगा टूर्नामेंट, ICC ने दिए संकेत !!

एंटोनियो कार्लोस ननेस अंतरिम अध्यक्ष की संभालेंगे जिम्मेदारी

अर्जेंटीना और कोलंबिया को संयुक्त मेजबानी से हटाए जाने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय Football टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। काबोक्लो की जगह एंटोनियो कार्लोस ननेस अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। ननेस ने इससे पहले काबोक्लो के पूर्ववर्ती मार्कोपोलो डेल नीरो को फीफा द्वारा भ्रष्टाचार के लिए प्रतिबंधित किए जाने की वजह से 2017 से 2019 तक यह पद संभाला था।

Cricket : हसन तिलकरत्ने को बनाया श्रीलंका महिला टीम का हेड कोच 

कोरोना की चपेट में आए अनिरूद्ध थापा

भारतीय Football टीम की मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अनिरूद्ध को होटल के एक अलग कमरे में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। अखिल भारत फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इस बात की जानकारी दी है। भारतीय टीम इस समय दोहा में मौजूद है और वर्ल्ड कप और एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। हालांकि, टीम वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन 2023 में होने वाले एशियाई कप के लिए टीम ने अपनी उम्मीदों को अभी जीवित रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here