WTC Final : खिलाड़ियों के परिवारों को बिट्रेन की यात्रा की मिली अनुमति

0
594
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। तीन महीने लंबे इस दौरे पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवारों को उनके साथ यात्रा करने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बिट्रेन की सरकार ने  अनुमति दे दी है।

Olympic : फ्रांस ने बुलाए तीरंदाज, टोक्यो ने तैयारियों से रोका

पुरुष और महिला दोनों टीमों को मिली अनुमति 

परिवार पहले से ही मुंबई में खिलाड़ियों के साथ क्वारैंटाइन में था, लेकिन वीजा को मंजूरी नहीं मिली थी। इसके लिए BCCI इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की सहायता से यूके सरकार से मंजूरी प्राप्त करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा था। गौरतलब है कि पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी दौरे पर जाएगी। उन्हें भी परिवार के साथ यात्रा की अनुमति मिली है।

Team India की मुश्किलें बढ़ी, गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार में CORONA के लक्षण

सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी

समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए, टीम प्रबंधन के सूत्रों ने कहा कि BCCI ने कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति में इतने लंबे दौरे पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ परिवारों के लिए अनुमति लेने के लिए काफी मेहनत की। सूत्र ने कहा, ‘हम कभी-कभी चीजों को हल्के में लेते हैं, लेकिन टीम इससे न केवल खुश है, बल्कि BCCI के शुक्रगुजार भी है, जिसने टीम के साथ परिवार के यात्रा के लिए काफी मेहनत की। जैसा कि हम सभी जानते हैं, ये कठिन समय है और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि इतने लंबे दौरे में शामिल सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाए।’

French Open 2021: जुर्माना लगने पर नाओमी ओसाका ने वापस लिया नाम

यह रहेगा टीमों का इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम 

सूत्र ने आगे कहा, ‘पहले जैसा खिलाड़ी मैदान में दिन भर के समय गुजारने बाद शाम को बाहर नहीं जा सकते। ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि परिवार खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे।’ बता दें कि 3 जून को टीम इंग्लैंड पहुंचेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथैंप्टन में खेला जाएगा। टीम इसके बाद अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। वहीं महिला टीम को एक टेस्ट और 3-3 वनडे-टी20 मैच की सीरीज खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here