जानिए, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्यों नहीं खेलेंगे Trent Bolt

0
1037
Advertisement

लंदन। न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolt) शुक्रवार को इंग्लैंड पहुंचेंगे, लेकिन वह 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट शुरू होगा।जिसमें टेंट बोल्ट नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद 10 जून से एजबेस्टन में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड में Nick Hockley मिली ये अहम जिम्मेदारी

WTC का फाइनल खेलेंगे बोल्ट

स्टीड ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप यहां दो टेस्ट मैचों में ट्रेंट बोल्ट देखेंगे। वह शुक्रवार को यहां पहुंचने वाले हैं और हमारी योजना और ट्रेंट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले। स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले बोल्ट परिवार के साथ समय बिताने के लिए भारत से सीधे न्यूजीलैंड रवाना हुए थे। वहीं केन विलियमसन, काइल जैमीसन और मिशेल सेंटनर इंग्लैंड रवाना हुए थे।

IPL 2021 : बाकी बचे 31 मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री !!

दो सप्ताह क्वारैंटाइन थे बोल्ट

तेज गेंदबाज Trent Bolt को न्यूजीलैंड लौटने पर दो सप्ताह क्वारैंटाइन में बिताने पड़े और 23 मई को इससे बाहर निकले। इसके बा से वह माउंट माउंगानुई में घर पर रह रहे हैं और बे ओवल में ट्रेनिंग कर रहे हैं। स्टीड ने आगे कहा, ‘आइसोलेशन से बाहर आने के बाद वह घर पर हैं और वहां एक सप्ताह की गेंदबाजी है, जो बहुत अच्छा रहा है, लेकिन हमारे विचार से ट्रेंट एजबेस्टन में टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे और उनके केवल एक टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होने की अधिक संभावना है।’

French Open 2021: एंदुजार ने थिएम को दी शिकस्त

बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच में चटकाए 48 विकेट

बोल्ट ने इंग्लैंड में चार टेस्ट खेले हैं और दो बार पांच विकेट लेने के साथ कुल 21 विकेट चटकाए हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 10 टेस्ट खेले हैं और चार बार पांच विकेट लेने के साथ 48 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टिम साउदी और काइल जैमीसन के साथ नील वैगनर के साथ मैदान पर उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here