Cricket : ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को मिली ये चेतावनी

0
567
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin-Lager) यदि अपनी भूमिका में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें अपनी कोचिंग शैली में हर हाल में परिवर्तन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया में सत्र की समाप्ति के बाद की समीक्षा में उन्हें यह चेतावनी दी गई है। सूत्रों पर आधारित रिपोर्ट में ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ ने कहा कि 40 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से मिली जानकारी के बाद 50 वर्षीय लैंगर को उनकी कोचिंग शैली को लेकर यह सीधी और बेबाक प्रतिक्रिया सौंपी गई है।

IPL 2021 के बचे हुए सत्र को कराने में BCCI के सामने कई चुनौतियां

 भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद लैंगर की प्रबंधन शैली पर उठे थे सवाल 

गौरतलब है कि इस साल के शुरू में भारत ने कई खिलाड़ियों के चोटग्रस्त होने के बावजूद और पहला टेस्ट हार जाने के बाद शानदार वापसी की थी। साथ हीऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से पराजित किया था। इसके बाद कुछ खिलाड़ियों ने लैंगर की प्रबंधन शैली को लेकर असंतोष व्यक्त किया था।

विल्लारीयाल ने जीता Europa League Football Tournament

लैंगर ने वर्ष 2018 में संभाला था मुख्यकोच का पद 

लैंगर को 2018 में डेरेन लीमन के गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण पद छोड़ने के बाद चार साल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर गेविन डोवे के प्रति भी असंतोष जताया है। खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया पर लैंगर के जवाब से यह तय होगा कि उन्हें नया अनुबंध सौंपा जाएगा या नहीं।

Tennis : French Open के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए सुमित नागल

टीम को तैयारियों में मिलेगी मदद 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टीम के प्रमुख बेन ओलिवर ने समाचार पत्र को दिए गए बयान में कहा, ‘यह पिछले विश्व कप और 2019 एशेज के बाद की गई प्रक्रिया के ही समान है जहां टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था।’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारी मैदान के अंदर और बाहर के सुधार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि इससे आगामी टी-20 विश्व कप और घरेलू एशेज सीरीज के लिए टीम की तैयारियों में मदद मिलेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here