विल्लारीयाल ने जीता Europa League Football Tournament

0
650
Advertisement

नई दिल्ली। विल्लारीयाल ने रोमांच से परिपूर्ण पेनल्टी शूटआउट में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 11-10 से शिकस्त देकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Europa League Football Tournament) का खिताब अपने नाम कर लिया। यूनाईटेड के गोलकीपर डेविड डि जिया पेनल्टी शूटआउट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह वि​ल्लारीयाल के किसी भी खिलाड़ी का शॉट नहीं रोक सके और अंत में गोल करने में भी सफल नहीं हुए।

Football : Uefa ने रीयल मैड्रिड, बार्सिलोना और जुवेंटस के खिलाफ की कार्रवाई

शूटआउट का लिया सहारा  

दोनों टीमें नियमित ​समय और अतिरिक्त समय के बाद 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जो लंबा खिंच गया। आखिर में दोनों टीमों के गोलकीपरों को पेनल्टी लेने के लिए आना पड़ा।  विल्लारीयाल के गोलकीपर गेरोनिमो रूली इस पर गोल करने में सफल रहे। इसके बाद रूली ने डि​ जिया का कमजोर शॉट रोक दिया। गोल बचाने के ​बाद रूली मैदान पर लेट गए और सारी टीम उनके पास पहुंच गई।

Corona का असर : मीरा को टोक्यो में ओलंपिक की तैयारियों से रोका

विल्लारीयाल ने पहली बार जीती बड़ी ट्राफी

स्पेन के क्लब विल्लारीयाल ने अपने 98 साल के इतिहास में पहली बार कोई बड़ी ट्राफी जीती। यही नहीं उसने फाइनल में यूरोपीय फुटबॉल के शीर्ष क्लब को मात देकर यह खिताब हासिल किया। इससे उसने अगले सत्र के लिए चैंपियन्स लीग में भी जगह बनाई जबकि वह स्पेनिश लीग ला लिगा में सातवें स्थान पर रहा था।

ICC ODI Ranking : बांग्लादेश के गेंदबाजों को फायदा, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान

उनाइ इमरी का यह चौथा यूरोपा लीग खिताब

विल्लारीयाल के कोच उनाइ इमरी का यह चौथा यूरोपा लीग खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2014 से 2016 तक सेविला का कोच रहते हुए यह खिताब जीता था।  नियमित खेल में गेर्राड मोरेनो ने 29वें मिनट में विल्लारीयाल को बढ़त दिला दी थी। मैनचेस्टर यूनाईटेड की तरफ से ​एडिसन कवानी ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here