नई दिल्ली। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के 211 सदस्य महासंघों की शु्क्रवार को ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें फीफा (FIFA) के अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने आने वाले साल में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। बैठक में फीफा ने महिला और पुरुष विश्व कप को चार की बजाए हर दो साल में करवाने के प्रस्ताव पर विचार करने पर भी सहमति जताई है। सऊदी अरब ने हर दो साल में विश्व कप को करवाने का प्रस्ताव रखा था।
Tokyo Olympic : 148 खिलाड़ियों को लगी Corona Vaccine की पहली डोज
हर दो साल में विश्व कप करवाने का प्रस्ताव
इस तरह का सुझाव इससे पूर्व 20 साल पहले फीफा के तत्कालीन अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने रखा था लेकिन तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था। इन्फेनटिनो और उनके साथियों ने इस सुझाव को फिर से दिया है जो कि अधिक इंटरनेशनल टूर्नामेंटों की वकालत करते रहे हैं। महिला और युवा प्रतियोगिताओं की समीक्षा करने पर सहमति जताई गई। प्रत्येक दो साल में विश्व कप का आयोजन करने से यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा की नेशन्स लीग प्रभावित होगी। इससे हर चार साल में होने वाली यूरोपीय चैंपियनशिप की व्यावसायिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है।
Cricket : श्रीलंका के शीर्ष क्रिकेटरों का सालाना अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार
यूएफा में पिछले महीने हुआ था हंगामा
इन्फेनटिनो ने सुपर लीग जैसी नई परियोजनाओं पर क्लबों के साथ बात करने का भी बचाव किया। इस लीग के कारण यूएफा में पिछले महीने हंगामा मच गया था और आखिर में यह योजना ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी थी।
Cricket : दो देशों के लिए खेलने वाले क्रिकेटर Boyd-Rankin ने क्रिकेट को कहा अलविदा
फीफा के 211 सदस्य महासंघों की हुई ऑनलाइन बैठक
फीफा के 211 सदस्य महासंघों की ऑनलाइन बैठक के दौरान इन्फेनटिनो ने यह भी कहा कि इस खेल में यूरोप और दक्षिण अमेरिका का मैदान के अंदर और बाहर का दबदबा समाप्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”पैसे और खिलाड़ियों के कौशल का दबदबा है जो कि खेल के वैश्विक विकास के लिये सही नहीं है। हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते हैं। हम विश्वभर में समान अवसर नहीं देखते हैं।’