नई दिल्ली। विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में प्रसिद्ध अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ( Lionel Messi) अब बार्सिलोना को छोड़ सकते है। स्पेनिश लीग ला लीगा के क्लब बार्सिलोना का इस सत्र में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। यह क्लब खिताबी दौड़ से बाहर भी हो गया है, लेकिन अब सबकी निगाहें बार्सिलोना के सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी पर टिकी हैं। जिनका करार क्लब के साथ इस सत्र में समाप्त हो रहा है।
Geneva Open 2021: पाब्लो एंडुजार से हारकर रोजर फेजरर जिनेवा ओपन से हुए बाहर
अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं
अभी तक यह आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है कि लियोनल मेसी ( Lionel Messi) बार्सिलोना के साथ अपने करार को आगे बढ़ाएंगे या फिर किसी नए क्लब के साथ करार करेंगे। हालांकि, मेसी के साथ करार करना किसी क्लब के लिए आसान नहीं है, लेकिन इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी, मैनचेस्टर युनाइटेड और पेरिस सेंट जर्मेन उन पर अपनी रुचि शुरू से ही दिखा रहे हैं।
Sushil Kumar की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
तो मेसी बन जाएंगे सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी
इस बीच, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैनेजर पेप गॉर्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी अर्जेटीना के इस खिलाड़ी के साथ करार करने में विशेष रूचि दिखा रही है और वह इस खिलाड़ी से करार करने की दौड़ में सबसे आगे है। यह क्लब मेसी के साथ एक साल के लिए करार करना चाहता है। सिटी मेसी को एक साल के लिए 25 मिलियन पाउंड (करीब 3 अरब रुपये) देने के लिए तैयार है। यदि यह करार हो जाता है तो मेसी प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
cricket: ताउते तूफान ने पहुंचाया वानखेड़े स्टेडियम को नुकसान
बार्सिलोना का दावा क्लब के साथ ही जुड़े रहेंगे मेसी
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Lionel Messi ने गॉर्डियोला से बात भी की थी और वह उनके साथ जुड़ना चाहते हैं। वहीं, बार्सिलोना के मैनेजर रोनाल्ड कोमैन ने अभी भी दावा किया है कि मेसी क्लब को छोड़कर नहीं जाएंगे और उनके बिना खेलना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला मेसी को करना है, लेकिन मुझे और टीम को यही उम्मीद है कि वह क्लब के साथ ही जुड़े रहेंगे।