Cricket : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने किया संन्यास का ऐलान

0
676
Advertisement

नई दिल्ली। काफी समय से कंधे चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के फास्ट बॉलर हैरी गर्नी ने क्रिकेट (Cricket) से संन्यास लेने का ऐलान किया है। हैरी गर्नी IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं। गर्नी ने साल 2019 में KKR के लिए खेलते हुए आठ मैचों में सात विकेट चटकाए थे।

जापान ने Tokyo Olympic को देखते हुए कोरोना वायरस आपातकाल को बढ़ाया

25 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स (RR)के खिलाफ 25 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नॉटिंघम में जन्मे गर्नी ने 2014 में इंग्लैंड के लिए 10 एकदिवसीय और दो टी 20 इंटरनेशन मैच खेले। गर्नी ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा की। कंधे की चोट से वह 2020 के वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे।

Cricket : IPL खेल चुके खिलाड़ियों को इंग्लिश टीम में नहीं मिलेगी जगह !!

गर्नी का क्रिकेट का 24 साल का सफर शानदार रहा

गर्नी ने कहा कि मैंने क्रिकेट को 24 साल दिए हैं। मेरा सफर बहुत अच्छा रहा है। अब गर्नी इसे हमेशा संजो कर रखेंगे। उन्होंने कंधे की चोट से उबरने की कोशिश की लेकिन वे इस बात से दुखी हैं कि उन्हें अपना करियर इस कारण खत्म करना पड़ा।  इंग्लैंड और IPL में खेलना और ब्लास्ट, बिग बैश और सीपीएल सहित देश – विदेश में आठ ट्राफियां जीतना किसी सपने से कम नहीं रहा है। केकेआर ने भी गर्नी को शुभकामनाएं दी।

CORONA के खिलाफ जंग : विश्वनाथन आनंद सहित कई शतरंज खिलाड़ियों ने जुटाए 37 लाख 

हजारों लोगों के सामने खेलना अच्छा अऩुभव 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here