Cricket : 36 साल की उम्र में पाकिस्तान के इस फास्ट बॉलर ने किया टेस्ट डेब्यू, बनाया रिकॉर्ड

0
586
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फास्ट बॉलर तबीश खान को डेब्यू करने का अवसर मिला। विशेष बात ये रही कि तबिश खान को 36 साल 146 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट (Cricket )में डेब्यू करने का अवसर मिला। अब वह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर क्रिकेटर मिरान बक्श हैं, उन्होने 47 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।

Tokyo Olympics पर कोरोना संकट, खेल रद्द करने को लेकर ऑनलाइऩ याचिका दायर

19 साल तक खेला घरेलू क्रिकेट 

तबिश खान के लिए क्रिकेट का ये सफर आसान नहीं रहा और इस उम्र में जाकर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अवसर मिला है। तबिश दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले उन्होंने लगभग 19 साल तक घरेलू क्रिकेट में खेला।

अर्जुन और अरविंद ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वालीफाई 

598 विकेट लेने के बाद तबिश को मिला डेब्यू का अवसर

तबिश खान ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में लगभग 19 साल तक खेला। इतने सालों में उन्होंने 137 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 3.15 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की और कुल 598 विकेट चटकाए। यही नहीं उन्होंने इन मैचों में 38 बार एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल किया तो एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल कुल 7 बार किए। इन मैचों में उन्होंने 1733 रन भी बनाए। प्रथम श्रेणी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 8 विकेट रहा।

CORONA के खिलाफ जंग में आगे आए विराट और अनुष्का

अच्छा रहा तबिश का प्रदर्शन

यदि तबिश खान की लिस्ट ए में करियर की बात करें तो उन्होंने 58 मैचों में 73 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा। इसके अलावा उन्होंने अब तक खेले 43 टी20 मैचों में कुल 42 विकेट चटकाए और 34 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। लिस्ट ए में उन्होंने 286 रन बनाए जबकि टी20 में कुल 37 रन बना पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here