ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Stuart-McGill का किडनैप और मारपीट के मामले में 4 आरोपी अरेस्ट

0
521

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart mcgill) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुधवार को किया। मीडिया के मुताबिक स्टुअर्ट मैकगिल का पिछले महीने सिडनी में उनके घर से किडनैप कर लिया गया था। हालांकि इसके एक घंटे के बाद ही उन्हें छोड़ भी दिया गया। पुलिस ने लूट और गंभीर अपराध विभाग ने जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानिए, कब कराए जाएंगे IPL2021 के बाकी बचे हुए 31 मैच

14 अप्रैल को हुई थी घटना 

न्यू साउथ वेल्स की पुलिस ने 14 अप्रैल को हुई इस घटना के पीड़ित का जिक्र 50 साल के एक व्यक्ति के तौर पर किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन और न्यूज कोर्प के समाचार पत्रों सहित मीडिया रिपोर्ट में उस पीड़ित की पहचान स्टुअर्ट मैकगिल के तौर पर की गई।

Hockey: कोरोना की वजह से भारत के यूरोप में होने वाले FIH Pro League Match स्थगित

मैकगिल को किडनैप कर की मारपीट फिर दूसरी जगह छोड़ा

मीडिया मुताबिक सिडनी के उत्तरी हिस्से में सड़क पर एक व्यक्ति ने मैकगिल को रोका और फिर इसके बाद दो और व्यक्ति आए और उन्होंने जबरदस्ती इस पूर्व क्रिकेटर को कार में डाल दिया। मैकगिल को कथित तौर पर सिडनी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में ले गए। इसके बाद उनके साथ मारपीट की।  और फिर से उन्हें दूसरी जगह ले जाया गया और बाद में छोड़ दिया गया। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपनी ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा कि उन्हें 20 अप्रैल को एक घटना की जानकारी दी गई थी।

अब ICC T20 World Cup का यूएई में शिफ्ट होना तय !!

आरोपियों के नामों का नहीं किया खुलासा 

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि लूट और गंभीर अपराध विभाग ने इसके बाद जांच की और चार व्यक्तियों को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। जिनकी उम्र 27, 29, 42 और 46 साल की है। पुलिस ने इन चारों आरोपियों के नामों को खुलासा नहीं किया है। पूर्व लेग स्पिनर मैकगिल ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 1988 से 2008 के बीच 44 टेस्ट खेले और इस दौरान उन्होंने कुल 208 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here