नई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन में आठ टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं। सभी टीमें अभी तक तीन-तीन मैच खेल चुकी है। प्रत्येक मुकाबले में टीमों की हार-जीत के साथ ही IPL Point Table में निरतंर बदलाव हो रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स(RR) को 45 रनों से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सीएसके IPL 2021 के ताजा प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
IPL 2021: मुंबई के खिलाफ इन बदलावों के साथ उतर सकती है दिल्ली
ऐसे जीती चैन्नई सुपर किंग्स
CSK ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली और अंबाती रायुडू की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी, और सीएसके ने मैच अपने नाम कर लिया।
World Cup stage : अतानु-दीपिका की जोड़ी विश्व कप चरण की चुनौती को तैयार
RCB टॉप पर
इस प्वॉइंट टेबल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( RCB) अब भी टॉप पर बनी हुई है। RCB ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। उसके 6 पाइंट्स है। इन दोनों टीमों के अलावा टॉप चार में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों के एकसमान चार प्वॉइंट्स हैं, लेकिन दशमलव गणना में दिल्ली मुंबई से आगे है। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स छठे पायदान पर खिसक गया है। इस सूची में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) तीन मैचों में हार जाने के कारण अंतिम पायदान पर है। टीम केन विलियमसन की अनुपस्थिति में अब तक भी एक मैच में नहीं जीत पाई।
Boxing : ओलंपिक जाने वाले Boxers को कोरोना, महिला मुक्केबाज कोरोना संक्रमित
इस लीग में प्रत्येक टीम खेलेंगी 14 मैच
अभी तक सभी टीमें तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं। गौरतलब है कि आठ टीमों के IPL 2021 में लीग स्टेज पर एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी। लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ का दौर शुरू होगा, जिसमें पाइंट टेबल की टॉप 4 टीमें क्वालीफाई करेंगी। इसमें टॉप दो टीमों और तीसरे-चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। टॉप 2 में रहने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो अवसर मिलेंगे।