IPL 2021: क्या विलियमसन को मिलेगा मौका ?
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीगा यानी IPL के 14वें सीजन के अन्तर्गत आज सनराइज हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला होगा। IPL 2021 का यह नौवां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक SRH का प्रदर्शन खराब रहा है। टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मैच हारने के कारण टीम प्वांइट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है। अपनी पहली जीत की तलाश कर रही सनराइज हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में आज बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
𝗠𝗔𝗧𝗖𝗛𝗗𝗔𝗬 💪#MIvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/um4MxtGsF3
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 17, 2021
Asian Wrestling Championship में विनेश फोगाट और अंशु ने जीता गोल्ड
क्या केन विलियमसन को मिलेगा मौका
केन विलियमसन को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था। कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा था कि न्यूजीलैंड के कप्तान मैच फिट नहीं हैं। विलियमसन यदि आज का मैच खेलते हैं तो जॉनी बेयरस्टो को डगआउट में बैठना पड़ सकता है।
कोच को हुआ Corona, तीरंदाजी टीम को विश्व कप जाने से रोका
पहले वाले दोनों मैच में मनीष पांडे अच्छी फॉर्म में चले हैं। पारी की शुरुआत करने का रिद्धिमान साहा को एक और अवसर मिल सकता है। हैदराबाद को पहले मैच में कोलकाता ने 10 रनों से शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे मैच में बेंगलुरू ने उसे छह रनों से पराजित किया था। ऐसे में टीम अब हर हाल में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
Our captain against MI 🔢📈#MIvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 @davidwarner31 pic.twitter.com/5cxo3UXMQ0
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 17, 2021
केदार जाधव को भी मिल सकता है मौका
इसके अलावा विजयशंकर या अब्दुल समद की जगह केदार जाधव को अवसर मिल सकता है। ऑलराउंडर के तौर पर जेसन होल्डर टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। आरसीबी खिलाफ मैच में मोहम्मद नबी की जगह होल्डर को अवसर दिया गया था। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी का जिम्मेदारी राशिद खान और शहबाज नदीम पर होगी।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को राहत, इस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
SRH की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो / केन विलियमसन, अब्दुल समद, केदार जाधव / विजय शंकर, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, और टी नटराजन।