नई दिल्ली। IPL 2021 का चौथा मैच सोमवार को मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में लोकेश राहुल के पंजाब किंग्स (PBKS) और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम के बीच घमासान होगा। दोनों ही टीमें अपने पहले मैच में जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। इस मैच में क्रिकेट फैंस को चौकों-छक्कों की बारिश का धमाल भी देखने को मिल सकता है।
IPL 2021: CSK को पहले मैच में इन कारणों से मिली हार
RR के ये जांबाज दिखा सकते हैं जलवा
राजस्थान की टीम आक्रामक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लय में आने की कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर और नए कप्तान संजू सैमसन भी शानदार शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। RR की टीम यशस्वी जायसवाल और बटलर के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। वहीं सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। ये चारों बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा सकते हैं।
IPL 2021: CSK की परेशानी बरकरार, अगले मैच में भी उपलब्ध नहीं होंगे ये खिलाड़ी
बल्लेबाजी में और भी विकल्प
RR के पास ऑलराउंडर शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में और भी विकल्प हैं। तेवतिया और दुबे में बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं।
La liga : रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-1 से दी शिकस्त
रॉयल्स को अपने संयोजन पर ध्यान देने की जरूरत
चोट के कारण जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण का मोर्चा क्रिस मौरिस संभालेंगे। गोपाल, तेवतिया और पराग लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और ऐसे में यह देखना होगा कि रॉयल्स की टीम दो लेग स्पिनर के साथ उतरती है या नहीं। प्लेइंग इलेवन में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की वजह से रॉयल्स को अपने संयोजन पर ध्यान देगा होगा। अब यह देखना होगा कि फास्ट बॉलर मुस्ताफिजुर रहमान को चुनती है या फिर जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी और चेतन सकारिया के बीच में से चुनती है।
PBKS के पास आक्रामक बल्लेबाजों की कतार
पंजाब किंग्स टीम के पास आक्रामक बल्लेबाजों की फौज है। इनमें राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। राहुल और अग्रवाल ने आइपीएल 2020 में शानदार सलामी जोड़ी बनाई थी और यह जोड़ी यथावत रह सकती है। इसके अलावा डेविड मलान, के एम शाहरूख खान और के निकोलस पूरन जैसे अच्छे हिटर भी टीम हैं।
अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत
पंजाब किंग्स यानी PBKS टीम के पास बल्लेबाज तो शानदार है, साथ ही गेंदबाजी को भी धार देने की जरूरत है। हालाकि टीम के पास शाहरूख को दीपक हुड्डा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों पर तवज्जो मिल सकती है और वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं गेंदबाजी आक्रमण का मोर्चा मोहम्मद शमी संभालेंगे। के झाय रिचर्डसन और रिली मिरेडिथ से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन भी हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम के पास मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज हैं।
ये है RR टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।
PBKS की टीम के ये है लड़ाके
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मिरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन और सौरभ कुमार।