नई दिल्ली। अब तक भारत 24 ओलंपिक्स (Olympics) में भाग लेकर कुल 28 पदक हासिल कर चुका है। अभी जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स भारत का 25वां Olympics है। टोक्यो ओलंपिक अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। अभी तक भारत केवल दो पदक अपने नाम करने में सफल रहा है। इनमें एक पदक मीराबाई चानू (रजत) और दूसरा पदक पी. वी. सिंधु ने (कांस्य) हासिल कर भारत का मान बढ़ाया है। अभी भी भारत हॉकी, बॉक्सिंग, रेसलिंग और एथलेटिक्स में मेडल की दावेदारी के लिए चुनौती पेश करेगा।
India vs England: टेस्ट सीरीज खेलने रवाना हुए भारत के ये दो खिलाड़ी
अब तक हॉकी में जीते 8 गोल्ड
Olympics के इतिहास में भारत ने अब तक 24 ओलंपिक में हिस्सा लिया है और अब तक कुल 28 पदक जीते हैं। इनमें नौ गोल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। सबसे ज्यादा आठ स्वर्ण पदक भारत की हॉकी टीम ने जीते हैं। देश के नाम सिर्फ एक व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड है, जो अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक के दौरान शूटिंग में जीता था। इन 24 ओलंपिक्स में से 6 ओलंपिक्स ऐसे रहे जिनमें भारत एक भी पदक अपने नाम नहीं कर सका। भारत के लिए साल 2012 में लंदन में खेले गए ओलंपिक सबसे शानदार रहा। इसमें भारत ने दो रजत और चार कांस्य समेत कुल छह पद अपने नाम किए थे। इस बार भारत इस आंकड़े को पार कर सकता है। हालांकि, इसके लिए भारत को बचे हुए मेडल मुकाबलों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा।
Tokyo Olympics: #Wrestling.. आखिरी 30 सेकंड में सोनम मलिक ने गंवाया मैच
हॉकी में मिल सकते हैं दो मेडल्स
टोक्यो Olympics में भारत की महिला और पुरुष, दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। हालांकि, भारत की पुरुष टीम को सेमीफाइनल में बेल्जियम के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए दावेदारी पेश करेगी। वहीं, भारत की महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त को होना है। ऐसे में इस टीम से अब भी स्वर्ण पदक की उम्मीद बनी हुई है।
Tokyo Olympics: Hockey.. बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया, फाइनल खेलने का सपना टूटा
बॉक्सिंग में लवलीना ने किया मेडल पक्का
पहली बार Olympics में भाग ले रही लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया है। अब यदि लवलीना सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाएगी तो भारत के लिए सिल्वर मेडल को पक्का हो जाएगा।
रेसलिंग और एथलेटिक्स में भी मेडल की उम्मीद
टोक्यो Olympics में रेसलिंग (फ्री स्टाइल) के मैच की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। इसमें बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और विनेश फोगाट भारत की ओर से मेडल की दावेदारी पेश करेंगे। पिछले कुछ सालों में रेसलिंग में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं भारत को एक पदक की उम्मीद जैवलिन थ्रो से भी होगी। नीरज चोपड़ा भारत की ओर से अपने मिशन की शुरुआत करेंगे। 2018 एशियन गेम्स के चैम्पियन नीरज 4 अगस्त को अपना पहला मैच खेलेंगे।
गोल्ड मेडल की उम्मीदों के लिए खास दिन
4 अगस्त को हॉकी (महिला) का सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के खिलाफ दोपहर 3.30 बजे
4 अगस्त को बॉक्सिंग (महिला) का सेमीफाइनल मुकाबला तुर्की के खिलाफ सुबह 11 बजे
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर
4 अगस्त को रेसलिंग राउंड ऑफ 16 (पुरुष, 57 किग्रा.) मुकाबले में रवि कुमार पर रहेगी सुबह 7.30 बजे
4 अगस्त को रेसलिंग राउंड ऑफ 16 (पुरुष, 86 किग्रा.) मुकाबले में दीपक पुनिया पर रहेगी सुबह 7.30 बजे
4 अगस्त को जैवलिन थ्रो (पुरुष) मुकाबले में नीरज चोपड़ा पर रहेगी सुबह 5.35 बजे
5 अगस्त को रेसलिंग राउंड ऑफ 16 (महिला, 53 किग्रा) मुकाबले में विनेश फोगाट पर रहेगी सुबह 7.30 बजे
6 अगस्त को रेसलिंग राउंड ऑफ 16 (पुरुष, 65 किग्रा.) मुकाबले में बजरंग पुनिया पर रहेगी सुबह 7.30 बजे