नई दिल्ली। वर्ष 2032 के ओलंपिक (Olympics) ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में आयोजित किए जाएंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर ब्रिसबेन का चयन कर लिया है। ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी के बाद ओलंपिक की मेजबानी करने वाला ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शहर है। साल 2024 में ओलिंपिक खेल पेरिस में और 2028 में लॉस एंजेलेस में आयोजित होंगे। टोक्यो ओलंपिक 2020 शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं।
ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में दी पटखनी
ब्रिसबेन में हुई आतिशबाजी
IOC के अध्यक्ष थामस बॉक ने टोक्यो में वोटिंग के बाद कहा,’ इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को ये ऐलान करने का सम्मान मिल रहा है कि 35वें ओलंपियाड के खेल की मेजबानी ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया को दी गई है।’ आईओसी के सत्र में ब्रिसबेन के प्रतिनिधियों ने इस घोषणा का स्वागत किया और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई शहर में आतिशबाजी की गई, जहां लोग वोटिंग के नतीजे के इंतजार में इकठ्ठे हुए थे।
WI vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 133 रनों से दी करारी शिकस्त
ऑस्टेलिया पहले भी दो बार कर चुका है Olympics का आयोजन
जून में IOC के 15 मजबूत कार्यकारी बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से ब्रिसबेन का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद ब्रिस्बेन की जीत निश्चित दिख रही थी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वोटिंग से पहले कैनबरा से लाइव लिंक के जरिए कहा, ‘हम जानते हैं कि एक सफल खेल के लिए क्या करना पड़ता है।’ ऑस्ट्रेलिया इससे पहले ही दो बार Olympics की मेजबानी कर चुका है। साल 1956 में मेलबर्न में और साल 2000 में सिडनी में ओलंपिक का सफल आयोजन हुआ था।
India vs Sri Lanka: दीपक और भुवनेश्वर की बदौलत जीता भारत, किया सीरीज पर कब्जा
अंतिम समय में रद्द भी हो सकते हैं Tokyo Olympics
Tokyo Olympics को शुरू होने में अब दो दिन का ही समय बचा है और इससे पहले ही यहां कई एथलीटों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही है। ऐसे में टोक्यो 2020 के CEO तोशिरो मुटो ने एक बड़ा बयान दिया है। मुटो ने मंगलवार को कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अंतिम मिनटों में भी ओलंपिक को रद्द किया सकता है। उन्होंने कहा कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी ने आयोजनकर्ताओं के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।