टोक्यो। Tokyo Olympics: ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में तैराकी में 4 स्वर्ण सहित कुल मिलाकर 7 पदक जीते हैं। रविवार (1अगस्त) को उन्होंने 4×100 मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीता। यह टोक्यो ओलंपिक में उनका चौथा गोल्ड मेडल था।
Australia’s most successful Olympian: Emma McKeon.
📄 Her CV
Rio 2016:
🥇4x100m Freestyle
🥈4x200m Freestyle
🥈4x100m Medley
🥉200m FreestyleTokyo 2020:
🥇4x100m Medley
🥇4x100m Freestyle
🥇100m Freestyle
🥇50m Freestyle
🥉4x200m Freestyle
🥉4x100m Butterfly
🥉100m Butterfly pic.twitter.com/uOoYfQTmkN— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) August 1, 2021
एक महिला के तौर पर किसी एक गेम में सात पदक जीतने वाली एम्मा दुनिया की पहली तैराक हैं। इसके अलावा ओलंपिक में वह दुनिया की दूसरी महिला हैं जिन्होंने सात पदक जीते हैं। उनसे पहले साल 1952 में रूस की जिमनास्ट मारिया गोरोखोव्स्काया ओलंपिक में सात पदक जीते थे। मैककॉन ने इस उपलब्धि के साथ मारिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
Tokyo Olympics: थॉम्पसन ने जीती 100 मीटर फर्राटा दौड़
Tokyo Olympics: जमैका की एलेन थॉम्पसन-हेरा (Elaine Thompson-Herah) ने महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर की 33 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया। एलेन ने 10.61 सेकंड का समय लिया जो ग्रिफिथ जॉयनर के 1988 सोल ओलंपिक (1988) में बनाए 10.62 सेकंड के रिकॉर्ड से बेहतर है।
Elaine Thompson-Herah you are AMAZING!
She smashes the Olympic record to lead an all-Jamaican podium in the women’s 100m!@WorldAthletics | #StrongerTogether | #Tokyo2020 | #Athletics pic.twitter.com/eJga2p7Cyi
— Olympics (@Olympics) July 31, 2021
थॉम्पसन-हेरा ने अपनी हमवतन प्रतिद्वंद्वी शेली-एन फ्रेजर-प्राइस को 0.13 सेकंड से अंतर से पछाड़ा। उनके देश की ही शेरिका जैक्सन ने 10.76 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। बीजिंग ओलंपिक (2008) के बाद पहली बार जमैका के खिलाड़ियों ने किसी स्पर्धा के पदकों का सूपड़ा साफ किया है।
Tokyo Olympics: पनीर की सब्जी और आलू के पराठों ने पहुंचाया कमलप्रीत को फाइनल में
Boxing: वर्ल्ड चैंपियन से हारे सतीश कुमार, बिना मेडल वापस लौटेंगे
Tokyo Olympics के सुपर हैवीवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत के बॉक्सर सतीश कुमार हार गए हैं। इसी के साथ सतीश का ओलंपिक का सफर बिना मेडल के ही समाप्त हो गया। सतीश को वर्ल्ड चैंपियन उज्बेकिस्तान के जलालोव ने 5-0 से शिकस्त दी। सतीश ने पहले राउंड में ही विरोधी मुक्केबाज जलालोव के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया। सतीश ने दो पंच उज्बेक मुक्केबाज के चेहरे पर सटीक लगे। लेकिन जलालोव की अप्रोच बेहतर लग रही थी। यही कारण रहा कि पहले राउंड में सभी जजों ने सर्वसम्मति से जलालोव को 10 में से 10 अंक दिए।
#Boxing: #SatishKumar goes down to reigning World Champion #BakhodirJalolov by unanimous decision (0:5) in QF. #Olympics #IndiaAtTokyo2020 #Cheer4India pic.twitter.com/8XBk7kLm3d
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
Hockey: जर्मनी-ऑस्टेलिया सेमीफाइनल में
मेंस हॉकी में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इससे पहले अर्जेंटीना को भारत के खिलाफ भी इसी स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्टेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। जिसमें शूटआउट में ऑस्टेलिया ने नीदरलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 के स्कोर से बराबरी पर रही थीं।
#Hockey
मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना को 1-3 से हराकर हॉकी सेमीफाइनल में पहुंचा जर्मनी। #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/fbpgEL3kzn— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
एथलेटिक्स- ओलंपिक में पदार्पण कर रहे चार गुणा 400 मिश्रित रिले स्पर्धा में पोलैंड ने आश्चर्यचकित प्रदर्शन के साथ स्वर्ण जीता। इसका रजत अमेरिका जबकि डोमिनिकन गणराज्य ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों के चक्का फेंक में स्वीडन के खिलाड़ी पहले और दूसरे स्थान पर है। डेनियल स्टाल ने स्वर्ण और साइमन पेटर्ससन ने इसका रजत अपने नाम किया।
Tokyo Olympics: आज सिंधू और हॉकी टीम रच सकती हैं भारत के लिए इतिहास
Tokyo Olympics: आइए जानते हैं 10वें दिन का भारत का शेड्यूल और पूरा कार्यक्रम।
गोल्फ
अनिर्बान लाहिड़ी, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, सुबह 4:11 बजे से
और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, सुबह 5:55 बजे से
बैडमिंटन
महिला एकल कांस्य पदक मुकाबला पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जियाओ (चीन), शाम पांच बजे
हॉकी
पुरुष क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम ब्रिटेन शाम 05:30 बजे
घुड़सवारी
क्रॉस कंट्री, व्यक्तिगत स्पर्धा, फवाद मिर्जा, सुबह 05:18 बजे