सरकारी खर्चें पर ऐसे तैयार होते हैं Players

0
723
Advertisement

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक प्राप्त करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का दल अभी लगातार जूझ रहा हैं। टोक्यो ओलंपिक्स की वर्तमान मेडल टेली को देखा जाए तो भारत की 45वीं रैंक है। विश्व के सबसे बड़े खेल महाकुंभ ओलंपिक तक पहुंचने के लिए भारतीय players को आर्थिक तंगी सहित कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। सरकार द्वारा दी जारी सुविधाएं खिलाड़िओं के लिए ऊंट के मुंह में जीरा जैसी कहावत के समान सिद्ध हो रही है। ऐसे में खिलाड़ी कहां से अपना बेस्ट दे पाएंगे। सरकार द्वारा टूर्नामेंट्स के लिए क्या सुविधाएं मिलती है। इसका अंदाजा आप केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग में देख सकते हैं। यहां की स्थिति से जिला या राज्य स्तर पर खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं का अंदाजा लगाने में आसानी रहेगी।

Tokyo Olympics: डिस्कस थ्रो में मेडल नहीं जीत सकीं कमलप्रीत

कोचिंग कैंप में 200 रुपए प्रतिदिन डाउट अलाउंस

जिन ऑल इंडिया पोस्टल टूर्नामेंट, नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के लिए डाक निदेशालय कोचिंग शिविर आयोजित करता है, वहां अभी तक 85 रुपये प्रतिदिन डाइट मिलती रही है। पिछले महीने ही उसे बढ़ाकर 200 रुपए किया गया है। यदि इन players को किसी दूसरी जगह के लिए यात्री करनी पड़ती तो उन्हें डेली डाउट अलाउंस के तौर पर महज 150 रुपए मिलते थे। अब इस राशि को टूर्नामेंट के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन किया गया है। इसमें यात्रा का खानपान खर्च भी शामिल है।

Cricket: Matthew Wade को मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान

व्यक्तिगत इवेंट के लिए नगद राशि में भी किया बदलाव 

गौरतलब है कि 24वीं पोस्टल स्पोर्ट्स बोर्ड मीटिंग में लिए गए कई निर्णयों को अब लागू किया जा रहा है। सेक्रेटरी ‘पोस्ट’ और डीजी ‘पोस्टल सर्विस’ की अध्यक्षता में हुई बैठक में अब डेली अलाउंस और रिफ्रेशमेंट अलाउंस को मर्ज करने का निर्णय लिया गया। डेली फूड अलाउंस अब 500 रुपए होगा। कोचिंग कैंप के दिनों में players को 85 रुपये की बजाए 200 रुपये मिलेंगे। बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस,  एथलेटिक्स, साइकिलिंग जैसे व्यक्तिगत इवेंट के लिए नगद राशि में भी बदलाव किया गया है।

India vs England: टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से, जानिए कौन-किस पर भारी 

सुविधाएं, ऊंट के मुंह में जीरे के समान

व्यक्तिगत इवेंट में पहले स्थान पर आने वाले players को 1200 रुपए जगह अब 1500 रुपए की राशि मिलेगी। ऐसे ही दूसरे स्थान पर आने वाले को 900 रुपये मिलते थे, जिसे अब 1200 रुपए कर दिया गया है। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 600 रुपए की जगह अब एक हजार रुपए इनामी में मिलेंगे। फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी और हॉकी में जीतने वाली टीमों को मात्र 500 रुपये का कैश अवार्ड मिलता था। अब उसे एक हजार रुपए किया गया है। इसी प्रकार रनर अप टीम को अब 600 रुपए दिए जाएंगे। ये राशि पूरी टीम को मिलती है।

किट अलाउंस के नाम पर महज दो हजार रुपए सालाना

ऑल इंडिया पोस्टल टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को किट अलाउंस दिया जाता है। यह राशि अब बढ़ाकर 1500 रुपए की गई। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान इंडियन पोस्टल टीम को बतौर किट अलाउंस 2 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा players को ट्रैक सूट खरीदने के लिए 1500 रुपए मिलेंगे। यह राशि साल में एक बार मिलेगी। खास बात है कि ये राशि सभी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी, केवल ऑल इंडिया पोस्टल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ही दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here