Home Paris Olympics Paris Olympics: शूटिंग में इतिहास रचने को तैयार भारतीय शूटर्स, 27 पदकों...

Paris Olympics: शूटिंग में इतिहास रचने को तैयार भारतीय शूटर्स, 27 पदकों के लिए होड़

0
Paris Olympics 2024 Indian shooters ready to create history in shooting, compete for 27 medals

नई दिल्ली। Paris Olympics का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 26 जुलाई से खेलों का ये महाकुंभी शुरू होने जा रहा है। इंडियन शूटर्स भी ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टोक्यो ओलंपिक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब इंडियन शूटर्स पेरिस में जबर्दस्त तैयारी के साथ उतरेंगे। टोक्यो में हुए विवादों से पीछा छुड़ाते हुए शूटर्स को कई तरह की सहूलियतें भी दी गई हैं। भारत की तरफ से ओलंपिक इतिहास का सबसे बड़ा दल शूटिंग में उतरेगा। ऐसे में देश को उम्मीद है कि ये निशानेबाज पोडियम फिनिश भी करेंगे।

Paris Olympics में भारत की तरफ से 21 शूटर्स का दल उतर रहा है, जो चीन के बाद सबसे बड़ा दल है। चीन के 22 शूटर्स प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत की तरफ से ये आज तक का सबसे बड़ा दल शूटिंग में। सभी शूटर्स कुल 27 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देंगे।

Paris Olympics: पीवी सिंधू और शरत कमल होंगे भारत के ध्वजवाहक

शूटर्स को साई ने दी पूरी सुविधाएं

तीन इवेंट में हिस्सा ले रहीं मनु भाकर, अनीश, विजयवीर सिद्ध, रिदम सांगवान, राजेश्वरी कुमारी ने पेरिस में निजी प्रशिक्षकों का साथ मांगा है। एनआरएआई, साई ने निजी प्रशिक्षकों को मंजूरी दे दी है। पांचों प्रशिक्षक निशानेबाज के खेल गांव में नहीं ठहरेंगे। उन्हें नजदीक के होटल में ठहराया जाएगा। मनु भाकर ने Paris Olympics के लिए दिग्गज जसपाल राणा, अनीश ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हरप्रीत सिंह, विजयवीर सिद्ध ने इन्हीं खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गुरप्रीत सिंह, रिदम सांगवान ने विनीत कुमार और राजेश्वरी कुमारी ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चेक गणराज्य के डेविड कोस्टेलेकी को अपने साथ ओलंपिक में ले जाने की मांग की थी। सभी ने टॉप्स के जरिये अपने निजी प्रशिक्षकों को ले जाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मिशन ओलंपिक सेल ने मंजूर कर लिया।

Paris Olympics से पहले विनेश फोगाट का धमाका, स्पेन ग्रां प्री में जीता गोल्ड

Olympics में कैसा रहा है इंडियन शूटर्स का प्रदर्शन

भारत ने अब तक निशानेबाजी में ओलंपिक में सिर्फ चार पदक जीते हैं और पेरिस में उसकी कोशिश अपने रिकॉर्ड में सुधार लाने की होगी। राजवर्धन सिंह राठौड़ ने भारत को इस स्पर्धा का पहला पदक दिलाया था। राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलंपिक में पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद अभिनव बिद्रा ने इतिहास रचते हुए 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुष 10 मीटर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। 2012 लंदन ओलंपिक में विजय कुमार ने पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत और गगन नारंग ने 2012 में ही 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम

पुरुष 10 मीटर एयर राइफलः संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता

महिला 10 मीटर एयर राइफलः एलावेनिल वलारिवान, रमिता जिंदल

महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशनः सिफ्त कौर सामरा, अंजुम मुद्गिल

पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशनः एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीमः संदीप सिंह और एलावेनिल। अर्जुन और रमिता

पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टलः सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा

महिला 10 मीटर एयर पिस्टलः मनु भाकर, रिदम सांगवान

पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टलः अनीश भानवाला, विजयवीर सिंद्धू

महिला 25 मीटर पिस्टलः मनु भाकर, ईशा सिंह

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीमः सरबजोत सिंह और मनु भाकर। अर्जुन सिंह चीमा और रिदम

Exit mobile version