संसदीय समिति की सिफारिश, पहले खिलाड़ियों को दें Corona वैक्सीन

0
611

ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को पहले दी जाए Corona वैक्सीन 

नई दिल्ली। Tokyo Olympic 2021 में जा रहे सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को Corona टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान प्राथमिकता ग्रुप में रखने के लिए संसद की एक समिति ने सिफारिश की हैं। समिति ने कोचों के खाली पदों पर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि इन पदों को जल्द ही भरा जाए ताकि खिलाड़ियों की ओलंपिक की तैयारियों में कोई परेशानी ना आए।

Ind vs Aus 2nd Test: टीम इंडिया को राहत, Ravindra Jadeja फिट

समिति ने एक और सिफारिश की है कि, जो खिलाड़ी Tokyo Olympic 2021 के लिए क्वालीफाई कर चुका है। उसे प्रशिक्षण की सुविधाएं दी जाए तथा स्टेडियम और खेल केंद्रों का भी पता कर जल्द से जल्द खुलवाया जाए और इसके बाद खिलाड़ियों को उन वैकल्पिक केंद्रों में भेजा जाए जो खुल चुके हैं। विनय पी सहस्रबुद्धे ने अपने विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समिति के द्वारा Tokyo Olympic 2021 की तैयारी के लिए अपनी रिपोर्ट राज्यसभा चेयरपर्सन एम वेंकेया नायडू के सामने पेश की थी।

IND vs AUS 2nd Test: 100वें टेस्ट में जीत के लिए खेलेगी Team India

रिपोर्ट के अनुसार, इससे यह निश्चित होगा कि खिलाड़ियों के उपचार और उबरने की प्रक्रिया में समय बेकार नहीं जाएगा। खिलाड़ी अस्पताल जाने से भी बचेंगे जहां Corona से संक्रमण का खतरा बहुत अधिक है। पहले इस साल ही Tokyo Olympic 2021 का आयोजन होना था। लेकिन Corona महामारी के चलते अब Tokyo Olympic 2021 का आयोजन अगले साल जुलाई में कराया जाएगा

समिति ने यह भी माना कि ओलंपिक की तैयारियों से पहले खिलाड़ियों को डोपिंग के बारे में पूरी तरह शिक्षित करने की जरूरत है। साथ ही उन्हें वाडा कोड 2021 का पूरा ज्ञान होना चाहिए। समिति ने कहा कि नाडा को स्वायत्तशासी संस्था बनाने के लिए मंत्रालय तेजी से कार्य करे। नाडा को मंत्रालय के संरक्षण से जल्द निकाला जाए। साथ ही एक ऐसी हेल्पलाइन शुरू की जाए जहां खिलाड़ियों को एक फोन पर हर तरह की जानकारी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here