नई दिल्ली। राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप शो जंपिंग (National Equestrian Championship) मुंबई में महालक्ष्मी रेस कोर्स में एमेच्योर राइडर्स क्लब में आज यानी शनिवार से शुरू होगी। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (EFI) ने शुक्रवार को इसका ऐलान कर दिया।
पर्थ स्कॉचर्स ने चौथी बार BBL का खिताब जीतकर रचा इतिहास
पांच वर्गों में हिस्सा लेंगे एथलीट
EFI की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 14 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले एथलीट 7 दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने योग्य होंगे। बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मेजबान मुंबई के एथलीट इस सालाना होने वाली प्रतियोगिता में पांच वर्गों में हिस्सा लेंगे।
अगले छह महीने टी-20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे Tamim Iqbal,जानिए वजह
खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता
एमेच्योर राइडर्स क्लब (ARC) महालक्ष्मी रेस कोर्स के अध्यक्ष श्याम मेहता ने कहा, “सावधानियों के संदर्भ में, हमने अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित किया है। खिलाड़ियों, टीमों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हैं।”
मुंबई में होगा IPL 2022 का आयोजन !!
अदिति अशोक छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक गेनब्रिज एलपीजीए (Gainbridge LPGA Tournament) टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए छह अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। शीर्ष पर काबिज लीडिया से वह तीन शॉट ही पीछे है। इस कोर्स पर पिछली बार कट में प्रवेश से चूकीं अदिति ने पहले ही दिन शानदार फॉर्म दिखाया। उन्होंने सिर्फ एक बार 18वें होल पर बोगी किया। भारत की निष्ठा मदान पांच ओवर 77 के स्कोर के साथ काफी नीचे हैं ।आमंत्रण पर खेल रही निष्ठा एलपीजीए में पदार्पण कर रही है। उन्होंने दो बर्डी लगाए लेकिन पांच बोगी और दो डबल बोगी किए।
ह्यूमन राइट्स वॉच की बीजिंग को फटकार
चीन की राजधानी बीजिंग में अगले महीने शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए चीन में काफी तेजी से तैयारियां चल रही हैं। लेकिन इस बीच चीन द्वारा एथलीट्स के लिए बनाए जा रहे नियमों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बीजिंग के अधिकारियों की तरफ से हाल ही में फ्री स्पीच को लेकर विवादित बयान दिया गया। इसमें खिलाड़ियों को धमकी देते हुए कहा गया कि यदि किसी भी खिलाड़ी का व्यवहार या भाषण चीनी कानूनों और विनियमों के खिलाफ हुआ तो वह सजा का पात्र होगा। इसको लेकर ह्यूमन राइट्स वॉच ने बीजिंग को फटकार लगाई है।