FIFA World Cup 2022: ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं, जो मेसी ने तोड़ा नहीं, लगा दी झड़ी

0
563
FIFA World Cup 2022 final List of every record that Messi broke against France
Advertisement

दोहा। FIFA World Cup 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता। मैच 3-3 से बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला पेनल्टीज में पहुंचा था। यहां अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मार ली। इसी के साथ महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी का सपना भी उनके आखिरी वर्ल्ड कप में पूरा हो चुका है। वर्ल्ड कप जीत के साथ ही मेसी ने दुनियाभर के तमाम रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया। यहां देखिए मेसी के रिकॉर्ड की पूरी लिस्ट।

फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच

जैसे ही मेसी ने FIFA World Cup 2022 के अंतिम मैच में मैदान में कदम रखा वो विश्व कप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले सर्वकालिक रिकॉर्ड धारक बन गए। टूर्नामेंट में अपनी 26वीं उपस्थिति बनाकर, उन्होंने 25 मैचों वाले लोथर मथौस को पीछे छोड़ दिया।

फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

लियोनेल मेसी – 26

लोथर मथौस – 25

मिरोस्लाव क्लोज – 24

पाओलो सेसरे मालदिनी – 23

क्रिस्टियानो रोनाल्डो – 22

FIFA World Cup: अर्जेंटीना चैंपियन, यूरोप की बादशाहत खत्म, फ्रांस से लिया बदला

सभी राउंड्स में गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी

मेसी ने FIFA World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और खेल के 23वें मिनट में अपनी टीम को मजबूत बढ़त लेने में मदद की। गोल करके, मेसी फुटबॉल के इतिहास में एकल टूर्नामेंट के हर नॉकआउट मैच में गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए। मेसी ने ग्रुप स्टेज, राउंड ऑफ 16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में स्कोर किया।

Argentina vs France: अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, दुनिया पर छाया ‘मैसी मैजिक’

वर्ल्ड कप में किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा जीत

अर्जेंटीना ने फ्रांस को एक रोमांचक मैच में हराया जो अतिरिक्त समय में गया और फिर पेनल्टी शूटआउट में खत्म हुआ। FIFA World Cup 2022 में अपना 17वां गेम जीतकर मेसी जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोस के साथ सबसे अधिक विश्व कप मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

वर्ल्ड कप के इतिहास में खेले गए सबसे ज्यादा मिनट

मेसी ने इटली के दिग्गज पाओलो मालदिनी के 2,217 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। FIFA World Cup 2022 फाइनल से पहले विश्व कप में 2,194 मिनट खेलने वाले मेसी मैदान पर 23 मिनट बिताते ही सबसे ज्यादा मिनट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर फाइनल में 3-0 से प्रवेश किया। वहीं फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

FIFA World Cup 2022: किसने जीता गोल्डन बूट, किसको मिली गोल्डन बॉल? जानिए पूरी अवार्ड लिस्ट

गोल में दिग्गज फुटबॉलर पेले को पीछे छोड़ा

FIFA World Cup 2022 फाइनल मैच में दो गोल के बाद मेसी के नाम अब फीफा वर्ल्ड कप में कुल 13 गोल दर्ज हो गए। जबकि पेले के नाम 12 गोल हैं। इस मामले में टॉप पर हैं जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में कुल 16 गोल दागे हैं।

FIFA World Cup 2022: पीएम मोदी-राहुल गांधी ने अर्जेंटीना को दी बधाई, बताया सबसे रोमांचक मैच

फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी

मिरोस्लाव क्लोज: 16 गोल, जर्मनी

रोनाल्डो: 15 गोल, ब्राजील

गर्ड म्यूलर: 14 गोल, जर्मनी

जस्ट फोंटेन: 13 गोल, फ्रांस

लियोनेल मेसी: 13 गोल, अर्जेंटीना

पेले: 12 गोल, ब्राजील

किलियन एमबाप्पे: 12 गोल, फ्रांस

सैंडोर कॉक्सिस: 11 गोल, हंगरी

जुर्गन क्लिंसमैन: 11 गोल, जर्मनी

अर्जेंटीना ने पूरी की विश्वकप की हैट्रिक

अर्जेंटीना ने अपना तीसरा फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले टीम 1978 और 1986 में चैंपियन बनी थी। कतर में आयोजित हुए FIFA World Cup 2022 के फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अर्जेंटीना ने अपनी खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली। इस मैच में अर्जेंटीना के लिए हीरो रहे उनके स्टार लियोनल मेसी जिन्होंने दो गोल दागे। संभवत: 35 वर्षीय मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था जिसे उन्होंने जीत के साथ खत्म किया। उन्होंने फीफा में कुल 7 गोल दागे और उन्हें गोल्डन बॉल से भी नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here