दोहा। Ronaldo: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में क्वार्टर फाइनल मैच आज से शुरू होने जा रहे हैं। इससे पहले ही इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी भी सामने आ गई है। खबर सामने आई है कि प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरूआती लाइन अपन से बाहर किए जानो से नाराज पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo) ने टीम छोड़ने की धमकी दे डाली है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया में रोनाल्डो के फैंस और फुटबाल जगत में हड़कंप मच गया।
FIFA World Cup 2022: गोल्डन बूट की दावेदारी में एमबाप्पे टॉप पर, रामोस ने बनाया रोमांचक
कतर में जारी फुटबॉल विश्व कप में पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। उसका सामना वहां मोरक्को से होगा। मोरक्को ने स्पेन को हराकर उलटफेर किया। वहीं, पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 6-1 से बड़ी जीत हासिल की। रोनाल्डो को पिछले मैच में शुरुआती एकादश में नहीं उतारा गया था। कोच फर्नांडो सैंटोस ने मैच के 71वें मिनट में मैदान पर भेजा गया था। मैच के बाद पुर्तगाल के अखबार ने यह प्रकाशित किया कि Ronaldo ने टीम को बीच में छोड़कर जाने की धमकी दी है।
FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल लाइन-अप तैयार, जान लीजिए चारों मैचों का शेड्यूल
महासंघ को देनी पड़ी सफाई
इस मामले के तूल पकड़ने पर पुर्तगाली फुटबाल महासंघ (FPF) को बयान जारी करना पड़ा। महासंघ ने इस मामले में साफ किया कि ये बात एकदम गलत है कि स्विट्जरलैंड के खिलाफ बेंच पर बैठने के बाद रोनाल्डो ने विश्व कप टीम छोड़ने की धमकी दी थी। महासंघ ने कहा, ’एफपीएफ स्पष्ट करता है कि टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo) ने किसी भी समय कतर में रहने के दौरान राष्ट्रीय टीम को छोड़ने की धमकी नहीं दी। हर दिन रोनाल्डो राष्ट्रीय टीम के लिए रिकॉर्ड बना रहे हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए।’
FIFA WC 2022: स्विट्जरलैंड को 6-1 से रौंद क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल, गोंजालो रामोस की हैट्रिक
रोनाल्डो को भी सामने आना पड़ा
इस तरह की अफवाह के जोर पकड़ने के बाद खुद Ronaldo ने भी इन खबरों को बकवास बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ लोग उनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं। रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर टीम के साथ अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की। इससे पहले वह अकेले जिम में ट्रेनिंग कर रहे थे।
Um grupo demasiado unido para ser quebrado por forças externas. Uma nação demasiado corajosa para se deixar atemorizar perante qualquer adversário. Uma equipa no verdadeiro sentido da palavra, que vai lutar pelo sonho até ao fim! Acreditem connosco! Força, Portugal!🇵🇹🙏🏽 pic.twitter.com/gUeENXSB5F
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 8, 2022
रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर लिखा, ’उनकी टीम बाहरी ताकतों को तोड़ने के करीब है। हमारी बहादुर टीम विरोधियों से नहीं डरती है। हमारी टीम अपने सपनों को पूरा करने के लिए उतरेगी।’ दरअसल, रोनाल्डो इस विश्व कप में चार मैचों में सिर्फ एक गोल कर सके हैं। वह लगातार पांच विश्व कप में गोल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऐसे इस अहम मुकाबले से पहले Ronaldo के खिलाफ हुई इस साजिश से उनके फैंस खासे नाराज हैं।