Home sports CWG 2022 CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को रौंदा, रिकॉर्ड 100...

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को रौंदा, रिकॉर्ड 100 रन से हराया

0
CWG 2022 Indian women's cricket team beats Barbados by record 100 runs Sports Breaking news today

नई दिल्ली। CWG 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किये जा रहे CWG 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट ने बारबाडोस को 100 रन से करारी शिकस्त दी। बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जवाब में बार्बाडोस की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन ही बना सकी। यह भारतीय टीम की इस प्रतियोगिता में लागातार दूसरी जीत है। Commonwealth Games 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से रौंदा

शेफाली और जमिमा की अर्धशतकीय साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की। टीम ने अपने पहला विकेट स्मृति मंधना के रूप में मात्र 5 रन पर गंवा दिया था। इसके बाद ओपनर शेफाली वर्मा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की। शेफाली ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए। शेफाली के आउट होने के बाद भारतीय टीम बीच में लड़खड़ा गई थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर पहली ही गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौट गई। वहीं, तानिया भाटिया ने भी मात्र 6 रन बनाकर सस्ते में अपनी विकेट गंवा दी। इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई दीप्ती शर्मा ने जेमिमा का साथ देते हुए 48 गेंदों में 70 रन की साझेदारी कर टीम को 162 रन के स्कोर तक पहुँचाया। जेमिमा ने नाबाद पारी खेलते हुए 46 गेंदों में सर्वाधिक 56 रन बनाए। यह जेमिमा का CWG 2022 में पहला अर्धशतक है। वहीं, दीप्ती ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए। बारबाडोस की ओर से शनिका ब्रूस, हेले मैथ्यूज और शकेरा सेलमन ने 1-1 विकेट लिए।

CWG 2022: बॉक्सिंग में नीतू और हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में, भारत के दो पदक पक्के

रेणुका की गेंदबाजी से ढेर हुई बार्बाडोस

163 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पारी के अंत तक पूरी तरह से बांधकर रखा। बारबाडोस की टीम में से किशोना नाइट ने 20 गेंदों में सर्वाधिक 16 रन बनाए। पूरी टीम में केवल दो ही बल्लेबाज 10 रन का आंकडा पार कर सके। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिए। CWG 2022 में रेणुका ने दूसरी बार 4 विकेट लिए हैं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version