Yuzvendra Chahal ने रचाई शादी, शेयर की खास तस्वीर

0
1247
Advertisement

Yuzvendra Chahal ने मंगेतर Dhanashree संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्पिनर Yuzvendra Chahal अपनी मंगेतर Dhanshree Verma के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। कुछ नजदीकी दोेस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दोनों ने मंगलवार को सात फेरे लिए। चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में यह कपल बेहद खूबसूरत और खुश दिखाई दे रहा है। इससे पहले आईपीएल 2020 के दौरान दोनों ने सगाई की थी। सगाई की खबरों ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। आईपीएल के दौरान ही चहल की टीम आरसीबी का मैच देखने के लिए धनश्री यूएई भी पहुंची थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

धनश्री पेशे से एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके वीडियो को काफी लाइक और कमेंट मिलते हैं. वह अपनी खुद की डांस कंपनी धनश्री वर्मा कंपनी चलाती हैं। इंस्टाग्राम पर धनश्री के पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं और वो यहां बेहद एक्टिव भी रहती हैं।

बीसीसीआई ने भी दी बधाई

Yuzvendra Chahal और धनश्री को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI

#fitsportsindia, #sports, #cricket, #football, #badminton, #ipl, #sportsindia, #indiasports, #latestsportsnews, #fitsports, #fitindia, #allsports, #livefitsportsnews, #liveIPLupdate, #livescoreboard, #fitsportstrend, #fitsportsproduct, #indiafitsports,

 

#fitsportsindia, fitsportsindia, hindi sports news, sports news, latest news, breaking news, sports breaking news, test series live score, live score, sports news, latest sports news, sports, sports news cricket, sports news in hindi, breaking transfer news, today’s sports news in English, top 5 sports news in hindi, sports news, cricket today, latest indian sports news, indian sports cricket, latest sports news in hindi,

) ने भी दोनों को बधाई दी है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर चहल और धनश्री की फोटो शेयर करते हुए लिखा, आप दोनों जिंदगीभर खुश रहें। इसके अलावा भी चहल के साथी क्रिकेटर्स, पूर्व क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज ने चहल और धनश्री को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

ATP Awards: रोजर फेडरर 18वें साल भी फैन्स के फेवरेट

Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए संभावितों का शिविर कल से

Yuzvendra Chahal का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

चहल ने 54 वनडे मैच में 5.21 की इकोनॉमी और 27.29 के एवरेज से 92 विकेट लिए हैं। वहीं, 45 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 8.3 की इकोनॉमी और 24.68 की औसत से 59 विकेट लिए हैं। चहल ने 99 IPL मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7.67 की इकोनॉमी और 22.5 की औसत से 121 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here