टोक्या। Tokyo Olympics: महिला बॉक्सिंग के लाइटवेट मुकाबले में भारत की सिमरनजीत कौर थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से 0-5 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं। सिमरनजीत अपना पहला ही ओलंपिक मुकाबला खेल रही थीं लेकिन उनके युवा जोश पर सुदापोर्न का अनुभव भारी पड़ गया।
NOT OUR DAY 🙌🏻🙇🏿♂️
Playing her maiden #Olympics @Simranjitboxer goes down 0-5 against 🇹🇭’s Sudaporn S in Round of 16 match of @Tokyo2020 #RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/WpffdHleC5
— Boxing Federation (@BFI_official) July 30, 2021
थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी के खिलाफ सिमरनजीत कौर ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया। सिमरनजीत का टोक्यो ओलंपिक में यह पहला मुकाबला था इसलिए कुछ संभल कर खेल रही थीं। जबकि सुदापोर्न हमलवार हो रही थीं। उनके कई पंच सटीक लगे, जबकि सिमरनजीत कुछ डिफेंसिव मोड में दिखाई दे रही थीं। पहले राउंड का नतीजा सुदापोर्न के पक्ष में गया। पांचों जजों ने सर्वसम्मति से सुदापोर्न को 10 में से 10 अंक दिए।
Tokyo Olympics: #Archery.. दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में, शूटआउट में मिली रोमांचक जीत
दूसरे राउंड की शुरूआत पर सिमरनजीत ने बेहद आक्रामक रूख अपनाया लेकिन फुटवर्क ठीक नहीं होने के कारण उनके पंच निशान पर नहीं लग रहे थे। सुदापोर्न ने अपने अनुभव का फायदा उठाया। उन्होंने कम लेकिन सटीक हमले किए और अंक बटोरे। यही कारण रहा कि सभी जजों ने दूसरे राउंड में भी सर्वसम्मति से सुदापोर्न को विजेता माना।
तीसरे राउंड में सिमरनजीत ने सुदापोर्न के खिलाफ अंक लेने की कोशिश की। लेकिन सुदापोर्न ने बेहद चालाकी से दूरी बनाते हुए सिमरनजीत के हमलों को नाकाम कर दिया। इस तरह तीसरा राउंड भी सुदापोर्न के नाम रहा।
Tokyo Olympics: #Athletics.. स्टीपलचेज में सातवें स्थान पर रहे अविनाश साबले
Tokyo Olympics बॉक्सिंग में अब अगला मुकाबला भारत की लवलीना बोरगोहेन का होगा। अगर लवलीना यह मैच जीत जाती हैं तो सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी। साथ ही मैरीकॉम के बाद ओलंपिक मेडल पक्का करने वाली भारत की दूसरी महिला बॉक्सर बन जाएंगी
इससे पहले, इंडियन बॉक्सर और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम का सफर टोक्यो ओलंपिक में बिना पदक के ही समाप्त हो गया । 51 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मेरीकॉम को कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया ने 3-2 से हराया। वेलेंसिया 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं। इससे पहले मेरीकॉम और इनग्रिट के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिनमें दोनों में ही मेरीकॉम विजेता रही थीं।
Tokyo Olympics: सिंधु-दीपिका-दुती पर निगाहें, ऐसा रहेगा आठवें दिन का शेड्यूल
Tokyo Olympics: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में सातवां दिन काफी अच्छा रहा। भारतीय दल के कई एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब देश की निगाह आठवें दिन यानी शुक्रवार को होने वाले मुकाबलों पर होगी। इस दौरान बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, तीरंदाज दीपिका कुमारी, धाविका दुती चंद और निशानेबाज मनु भाकर जैसे खिलाड़ी मैदान पर होंगे।
#TeamIndia tomorrow’s schedule at #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/HX0ZCujdZk
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 29, 2021
Tokyo Olympics: आठवें दिन का शेड्यूल।
गोल्फ:
पुरुष राउंड 2: अनिर्बन लाहिड़ी और उदयन माने: सुबह 4 बजे
घुड़सवारी:
इवेन्टिंग ड्रेसेज पहला दिन, सेशन एक: फवाद मिर्जा: सुबह पांच बजे
निशानेबाजी:
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन रेपिड: मनु भाकर और राही सरनोबत: सुबह 5:30
तीरंदाजी:
महिला प्री क्वार्टरफाइनल: दीपिका कुमारी: सुबह 6 बजे
एथलीट:
पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1: अविनाश साबले: सुबह 6:17 बजे
हॉकी:
महिला पूल ए मैच: भारत बनाम आयरलैंड: सुबह 8:15 बजे
मुक्केबाजी:
महिला लाइटवेट: अंतिम 16 (57-60 किग्रा): सिमरनजीत कौर: सुबह 8:18 बजे
महिला वेल्टरवेट (64-69 किग्रा): अंतिम 16: लवलीना बोरगेहेन: सुबह 8:48 बजे
एथलीट्स:
पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़, राउंड 1: जे मदारी पल्लियाली: सुबह 8:27 बजे
महिला 100 मीटर दौड़: दुती चंद: सुबह 8:45 बजे
अब पृथ्वी और सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट पर विचार कर रही है BCCI !!
नौकायन:
49er पुरुष रेस 7, 8 और 9: गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर: सुबह 8:35 बजे
लेजर रेडियल महिला रेस: नेत्र कुमानन: सुबह 8:48 बजे
लेजर पुरुष रेस: विष्णु सर्वनन: सुबह 11:05 बजे
बैडमिंटन:
महिला एकल क्वार्टरफाइनल: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची: दोपहर 12 बजे
हॉकी:
पुरुष पूल ए मैच: भारत बनाम जापान: दोपहर 3 बजे
एथलेटिक्स:
4*400 मीटर रिले मिश्रित राउंड 1: एलेक्स एंटोनी, सार्थक भांबरी, रेवती वीरामणि और सुभा वेंकटेशन: शाम 4:42 बजे