Asian Games 2023: भारतीय वॉलीबॉल टीम प्री-क्वाटरफाइनल में पहुँची, दक्षिण कोरिया को 3-2 से दी मात

0
197
Asian Games 2023: Indian volleyball team reaches pre-quarterfinals, defeats South Korea 3-2

हांगझोऊ। Asian Games 2023 में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रचा है। भारत ने कोरिया कों रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मात देकर प्री-क्वाटरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 3 बार की वॉलीबॉल चैम्पियन दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत की यह जीत टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा।

दक्षिण कोरिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत Asian Games 2023 के पूल-सी की टॉप टीम बन गई हैं। उसने मंगलवार को कंबोडिया को 3-0 से हराया तथा आज दक्षिण कोरिया के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम को अब अपने अगले प्रतिद्वंद्वी का इंतजार है। जिसका फैसला गुरुवार को अंतिम दौर के मुकाबलों के बाद होगा।

T-20 World Cup 2024: विश्व कप मेजबानी के लिए ICC ने अमेरिका के 3 शहरों को चुना

सांसे रोक देने वाले मैच में जीता भारत

Asian Games 2023 में भारतीय वॉलीबॉल टीम के द्वारा किये गए इस शानदार प्रदर्शन से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की सांसे थम गई थी। यह मैच कुल 5 सेटों का हुआ था, जिसमें पहला सेट कोरिया ने 27-25 से जीता। लेकिन, अगले ही सेट में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त पलटवार किया और कप्तान विनीत कुमार द्वारा किये गए लगातार हमले के बाद टीम ने दूसरे सेट को 29-27 से जीत लिया। वहीं, तीसरे सेट में भारतीय टीम ने अपने आत्मविश्वास को बरकरार रखा और 25-22 से गेम अपने नाम कर लिया। लेकिन, चौथे सेट में कोरियन टीम ने अपना साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया और वापसी की ओर आने लगी।

ICC ODI Rankings: जोश हेजलवूड की बादशाहत खत्म, विश्व के नंबर-1 गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज

हालाँकि, भारत ने अपने प्रतिद्वंदी कों रोकनी की पूरी कोशिश की, लेकिन 2-1 से उलटफेर होने से नहीं रोक सके। अंतिम और 5वें सेट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। स्कोर 2-2 होने के साथ भारत और कोरिया के बीच मैच को लेकर काफी तनाव दिख रहा था। अंतिम सेट की शुरुआत से ही 1-1 अंक के लिए जी जान लगा रहे दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक समय पर 15-15 से सेट में बराबरी हासिल कर ली थी। लेकिन, अंत में भारतीय टीम के ब्लॉकर मनोज के शानदार ब्लॉक ने टीम को 2 अंकों की बढ़त दिला दी और मैच को 3-2 से जीतकर Asian Games 2023 में वॉलीबॉल के राउन्ड-12 में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here