पेरिस। Paris Olympics Hockey: भारत ने पेरिस ओलंपिक हॉकी में आयरलैंड को 2-0 से शिकस्त दी। भारत की तरफ से दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। ओलंपिक में अब हरमन 4 गोल के साथ टॉप गोल स्कोरर बन गए हैं। भारत ने हॉकी के पूल बी में तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत को अब अपने बाकी दो मुकाबले बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। भारत के अब 3 मैचों में 7 अंक हो गए हैं।
1️⃣3️⃣ 1️⃣3️⃣ 1️⃣3️⃣ Suroooor
Harmanpreet stands at the top of the goal-scoring table with 4 goals at the Paris Olympics
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official @CocaCola_Ind#HockeyIndia #IndiaKaGame #Hockey #Paris24 #HockeyLayegaGold #IndiaAtParis… pic.twitter.com/29JYZpOHNN— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 30, 2024
पहले क्वार्टर में भारत को बढ़त
पूल बी के इस अहम मुकाबले में भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल की बदौलत पहले क्वार्टर में ही आयरलैंड पर 1-0 से बढ़त बना ली थी। मैच की शुरूआत के साथ ही भारत ने आयरलैंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसका असर भी दिखा और दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमन इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। इसके बाद भी भारत को एक और मौका मिला लेकिन ये भी बेकार हो गया। मैच के 11वें मिनट में भारत की तरफ से मनदीप और गुरजंट ने आयरलैंड के पोस्ट पर हमला किया, जहां आयरलैंड के डिफेंडर ने गुरजंट को धक्का दे दिया और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। जिसे हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील कर दिया। यह Paris Olympics Hockey में पहला मौका है जबकि भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में गोल किया हो या फिर बढ़त ली हो। इससे पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम के खिलाफ पहला गोल हुआ।
YESS, the 🇮🇳 captain gets his 3rd goal of #Paris2024! 🤩 https://t.co/4LVGyfTDnh
— Olympic Khel (@OlympicKhel) July 30, 2024
दूसरे क्वार्टर में भारत की बढ़त दोगुनी
दूसरे क्वार्टर की शुरूआत भारत ने एक बार फिर तेज-तर्रार हॉकी से की। भारतीय खिलाड़ी लगातार आयरलैंड की डी पर दबाव बनाते रहे। इसी का असर दिखाई दिया। भारत को मैच के 19वें मिनट में एक के बाद एक तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार गोलकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। ये हरमन का Paris Olympics Hockey में चौथा गोल था और इस गोल के साथ ही वो टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर भी बन गए। क्वार्टर के छठे मिनट में आयरलैंड ने भी भारत के डी पर जोरदार हमला किया लेकिन आयरिश खिलाड़ी का शॉट पोस्ट के बाहर चला गया। इस पूरे क्वार्टर में भारत ने लगातार हमले जारी रखे और आयरलैंड पर दबाव बनाए रखा लेकिन कोई और गोल इस क्वार्टर में देखने को नहीं मिला।
In their 3rd group stage encounter, the #MenInBlue are 2-0 up at half-time!
Harmanpreet’s brace put the Indian men’s hockey team up at the break.
Continue backing them and #Cheer4Bharat#OlympicsonJioCinema #Paris2024Olympics pic.twitter.com/obpxaYscy8
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
Paris 2024 Olympics: मनु ने रखा भारत का मान, सरबजोत के साथ जीता दूसरा ब्रॉन्ज मेडल
तीसरा क्वार्टर गोल रहित
मैच में 2-0 से पीछे चल रही आयरलैंड की टीम ने तीसरे क्वार्टर में कुछ बेहतर खेल दिखाया और भारत के डी पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन भारत की मजबूत डिफेंस ने कोई मौका नहीं दिया। क्वार्टर के 5वें मिनट में भारत ने काउंटर अटैक किया और पेनल्टी कॉर्नर हांसिल किया लेकिन इस पर गोल नहीं हो सका। क्वार्टर के 9वें मिनट में आयरलैंड को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत के डिफेंस ने इसे असफल कर दिया। इसके बाद भारत को भारत को पीसी मिला लेकिन ये भी बेकार हो गया। तीसरे क्वार्टर के 13वें मिनट में आयरलैंड को गोल का बेहतरीन मौका मिला। दो आयरिश खिलाड़ी भारत की डी में पहुंच चुके थे और गोलकीपर श्रीजेश को भी बीट कर दिया था लेकिन खाली पोस्ट पर भी आयरिश खिलाड़ी शॉट बाहर मार बैठे। आखिरी पलों में भी आयरलैंड को तीन पीसी मिले लेकिन भारत की डिफेंस ने उन्हें विफल कर दिया।