Paris Olympics: फाइनल में पहुंची Vinesh Phogat, मेडल पक्का, अब गोल्ड के लिए दांव

0
525
Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat enters 50kg wrestling final, medal confirmed, now bet for gold medal
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इतिहास रच दिया है। विनेश 50किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं। ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान ने फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला बुधवार रात 10 बजे के बाद खेला जाएगा, जहां विनेश के सामने अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट की चुनौती होगी।

पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेलना का अनुभव है, लेकिन ये दोनों रजत पदक ही जीत पाए थे। ऐसे में विनेश के पास कुश्ती में देश का पहला गोल्ड मेडल विजेता बनने का मौका होगा। विनेश रियो और टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं।

Paris Olympics: रेसलर विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन को हराया

सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। मैच के अधिकांश समय तक सुसाकी से 0-2 से पिछड़ रहीं विनेश ने आखिरी 5 सेकंड में तगड़ा दांव लगाया और सुसाकी को 3-2 से शिकस्त दे दी। दूसरी ओर, भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पराजय झेलनी पड़ी। टीम इंडिया को जर्मनी ने 3-2 से हराया।

हर बड़े टूर्नामेंट में विनेश को मेडल

अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही 29 साल की विनेश इन खेलों में अपने पहले पदक से अब केवल एक जीत दूर है। विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़े खेल का मेडल है। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों का गोल्ड, एशियाई खेल में मेडल, विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैंपियनशिप के पदक शामिल हैं। हालांकि वह रियो और टोक्यो ओलंपिक में मेडल नहीं जीत सकी थीं लेकिन ये कसर विनेश ने अब Paris Olympics में पूरी कर ली है।

जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा

Paris Olympics के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज मंगलवार को जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड में उतरे। उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।