Paris Olympics: नीरज चोपड़ा का जबरा फैन, मिलने के लिए चलाई 22 हजार किमी साइकिल

0
338
Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra's biggest fan, Complete Trip to Paris Through 22 thousand km Cycle ride
Advertisement

पेरिस। Paris Olympics: टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भी पुराना इतिहास दोहराने के लिए तैयार हैं। नीरज खेल गांव पहुुंच चुके हैं और उनके फैंस को उनसे एक और गोल्ड की पूरी उम्मीद है। नीरज चोपड़ा का क्वालीफिकेशन राउंड 6 अगस्त को होना है। हालांकि इससे पहले ही उनका एक जबरा फैन उनका हौंसला बढ़ाने के लिए पेरिस पहुंचा है। फायिस असरफ अली नाम का उनके इस फैन ने दो साल साइकिल पर सफर किया है, पेरिस पहुंचने के लिए और अब नीरज से मुलाकात के बाद मानो उनकी मुराद पूरी हो गई हो।

Paris Olympics: लवलीना-सिंधू होंगी एक्शन में, 5वें दिन भारत का शेड्यूल

पहले भी कर चुके हैं नीरज चोपड़ा को चीयर

फायिस असरफ अली ने 15 अगस्त 2022 को अपनी यात्रा शुरू की थी और 17 देशों से होते हुए पेरिस पहुंचने में दो साल का समय लिया। उनका उद्देश्य ’भारत से लंदन तक साइकिल चलाकर शांति और एकता फैलाना’ था। 1 अगस्त 2023 की दोपहर बुडापेस्ट में जब उन्हें पता चला कि नीरज चोपड़ा भी वहीं ठहरे हुए हैं, तो उन्होंने अपने आदर्श से मिलने की इच्छा पूरी की।

Paris Olympics: बैडमिंटन में सात्विक-चिराग, आर्चरी में भजन कौर की शानदार जीत

नीरज के बुलाने पर पहुंचे पेरिस

फायिस असरफ अली ने बताया कि नीरज ने उन्हें सलाह दी कि ’अगर तुम लंदन जा रहे हो तो Paris Olympics भी देखो।’ नीरज की इस सलाह पर अली ने अपनी योजना बदली और पेरिस ओलंपिक जाने की तैयारी की। उन्होंने वीजा प्राप्त किया और फिर ब्रिटेन से पेरिस चले गए। केरल के कालीकट से आने वाले फायिस असरफ अली ने 2 साल में 22 हजार किलोमीटर से ज़्यादा साइकल चलाई और 30 देशों को पार करने के बाद वह पेरिस पहुंचे हैं। असरफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एफिल टॉवर के सामने की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Paris Olympics Hockey: भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया, हरमन ने दागे दोनों गोल

सीमित सामान के साथ यात्रा

फायिस असरफ ने अपनी यात्रा के दौरान 50 किलोग्राम सामान उठाया, जिसमें कपड़े, एक टेंट, स्लीपिंग बैग और एक चटाई शामिल थी। Paris Olympics में पहुंचने के लिए उन्होंने कहा कि होटलों में रहने के बजाय, उन्होंने रास्ते में मिलने वाले स्पोंसर्स की मदद ली। असरफ ने अपनी यात्रा के दौरान कई मुश्किलों का सामना किया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कई देशों का दौरा किया और कई लोगों से मिले।