Home Paris Olympics Paris Olympics: हॉकी ब्रॉन्ज मेडल के लिए आज स्पेन से भिड़ेगा भारत

Paris Olympics: हॉकी ब्रॉन्ज मेडल के लिए आज स्पेन से भिड़ेगा भारत

0
Paris Olympics 2024 India vs Spain Hockey bronze medal match Paris 2024

पेरिस। Paris Olympics मेंस हॉकी के गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हो चुकी भारतीय टीम के लिए आज अहम दिन है। भारत आज ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन के खिलाफ मैदान में उतरेगा। टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारत आज हर हालत में जीत के इरादे से खेलेगी ताकि पेरिस से खाली हाथ नहीं जाना पड़े। मुकाबला शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। भारत अगर जीता तो ओलंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीत जाएगा।

टीम इंडिया ने टोक्यो ओलिंपिक में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज जीता था, इस बार टीम जर्मनी से सेमीफाइनल हारकर फाइनल में नहीं पहुंच सकी। स्पेन को नीदरलैंड ने सेमीफाइनल हराया। भारत के मैच के बाद रात 10.30 बजे से जर्मनी और नीदरलैंड के बीच गोल्ड मेडल मैच होगा।

ब्रॉन्ज मेडल मैच में इनसे रहेगी टीम को बड़ी उम्मीद

पीआर श्रीजेश : अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ हैं। अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे अनुभवी गोलकीपर ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 2 गोल बचाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। मैच में श्रीजेश ने कुल 11 पेनल्टी रोकी थी।

हरमनप्रीत सिंह : हरमनप्रीत सिंह की लीडरशिप में टीम एकजुट दिख रही है और ब्रॉन्ज मेडल जीतने की बड़ी दावेदार है। हरमन Paris Olympics Hockey में अब तक 8 गोल कर चुके हैं। इनमें से 5 गोल पेनल्टी कॉर्नर पर आए हैं, जबकि 3 गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर हुए हैं। हरमन को पेनल्टी पर गोल करने में महारथ हासिल है। वह दुनिया के टॉप ड्रैग फ्लिकर्स में से एक हैं। ब्रिटेन के खिलाफ हरमन ने पेनल्टी शूटआउट पर गोल कर भारत को आगे किया था। इससे पहले, मैच के दौरान मिले पेनल्टी पर 360 डिग्री घूमकर गोल किया, जिसकी काफी चर्चा रही। इसी गोल ने भारत को बढ़त दिलाई।

Paris Olympics: मेडल चूकीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, चौथे नंबर पर रहीं

इंडिया का डिफेंस : टूर्नामेंट में भारतीय टीम का डिफेंस कमाल का रहा है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में महज 8 गोल खाए हैं। पिछले मैच में ब्रिटेन के खिलाफ अमित रोहिदास को 12वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया। उसके बाद टीम 48 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलती रही। टीम ने महज एक गोल गंवाया।

Vinesh Phogat ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान

स्पेन की मजबूती का ये बड़ा कारण

अच्छी फॉर्म में चल रही भारत को स्पेन के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण ये है कि स्पेन ने ग्रुप स्टेज में जर्मनी और क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम को हराया। और Paris Olympics Hockey में भारत को सिर्फ इन्हीं 2 टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। यानी स्पेन अपने रीसेंट फॉर्म को जारी रखने में कामयाब रख पाया तो भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। हालांकि राहत की बात ये है कि टूर्नामेंट में स्पेन का प्रदर्शन भारत की तुलना में कमजोर ही रहा है। भारतीय टीम गोल्ड की दौड़ से बाहर जरूर हो गई लेकिन पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला एक तरफा नहीं हारी। बेल्जियम और जर्मनी के खिलाफ भी भारतीय टीम के जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया था।

Exit mobile version