Paris Olympics: एथलेटिक्स में टोक्यो से ज्यादा बड़ा दल, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

0
279
Paris Olympics 2024, Bigger contingent in athletics than Tokyo 2020, Neeraj Chopra, Paris 2024
Advertisement

नई दिल्ली। Paris Olympics में अब कुछ ही दिन शेष हैं। भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक जाने वाले एथलेटिक्स दल में 29 एथलीट शामिल हैं। जो आज तक का रिकॉर्ड है। गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की अगुवाई में भारतीय एथलेटिक्स दल में कई ऐसे एथलीट हैं, जो इस बार भारत को पदक दिला सकते हैं। वहीं नीरज से तो एक बार फिर स्वाभाविक रूप से उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है, जो उन्होंने टोक्यो में किया था।

Paris Olympics में भारत टेबिल टेनिस में खोलेगा पदकों का खाता? इन खिलाड़ियों से उम्मीद

टोक्यो से बड़ा दल पेरिस में

Tokyo 2020 में नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम सफलता का नतीजा सामने है। पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल में इस बार बड़ी संख्या एथलेटिक्स से है। 29 एथलीट पेरिस में शिरकत करने जा रहे ओलंपिक के इतिहास में एथलेटिक्स का सबसे बड़ा दल है। टोक्यो में 25 एथलीटों ने शिरकत की थी। नीरज पर स्वर्णिम सफलता दोहराने का दबाव होगा। विश्व एथलेटिक्स ने वर्ष 2024 के 10 श्रेष्ठ भाला फेंक एथलीटों की सूची जारी कर पूछा कि क्या नीरज Paris Olympics में स्वर्ण जीतेंगे? नीरज इस वर्ष 88.36 मीटर की थ्रो के साथ चौथे स्थान पर हैं।

Paris Olympics Boxing में लवलीना-निकहत से भारत को पदक की आस

पुरुष रिले टीम भी दावेदार

नीरज के अलावा पुरुषों की चार गुणा चार सौ मीटर रिले टीम से अच्छे प्रदर्शन की आस है। विश्व चैंपियनशिप में रिले टीम पांचवे स्थान पर रही और एशियाई कीर्तिमान भी बनाया। विश्व चैंपियनशिप में दौड़ने वाले राजेश रमेश की टीम में वापसी हुई है। अगर टीम ओलंपिक के फाइनल में पहुंची तो भी बड़ी उपलब्धि होगी।

साबले-पारुल पर होंगी निगाहें

एशियाड चैंपियन अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में 8.09.91 मिनट के साथ नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया। उनकी विश्व रैंकिंग 13 है। साबले के लिए फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि होगी। यूपी की पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर में भाग ले रही हैं। उनके स्टीपलचेज फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।

Paris Olympics: शूटिंग में इतिहास रचने को तैयार भारतीय शूटर्स, 27 पदकों के लिए होड़

Paris Olympics में भाग लेने वाला एथलेटिक्स दल इस प्रकार है…

पुरुष: अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), नीरज चोपड़ा, किशोर जेना (भाला फेंक), तेजिंदर पाल तूर (शॉटपुट), प्रवीण चित्रावेल, अबुबाकर (ट्रिपल जंप), सर्वेश कुशारे (ऊंची कूद), अक्शदीप, विकास सिंह, परमजीत सिंह (20 किलोमीटर पैदल चाल), मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष, राजेश रमेश, मिजो चाको (4 गुणा 400 मीटर रिले), सूरज पंवार (मिश्रित पैदलचाल मैराथन), जेस्विन एल्ड्रिन (लंबी कूद)।

महिला: किरन पाहल (400 मीटर), पारुल (3000 मीटर स्टीपलचेज, 5000 मीटर), ज्योति (100 मीटर बाधा दौड़), अनु रानी (भाला फेंक), ज्योतिका, शुभा, विद्या रामराज, पूवम्मा, प्राची (चार गुणा 400 मीटर रिले), प्रियंका गोस्वामी (पैदलचाल), अंकिता ध्यानी (5000 मीटर)।